मोगा में हथियार तस्करी का पर्दाफाश, पुलिस ने पांच पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस, बाइक-पांच तस्कर दबोचे

निजी संवाददाता-मोगा
मोगा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे गिरोह के पांच सदस्यों को मोगा सीआईए स्टाफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्करी करने वालो का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच अवैध पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। लंडेके वासी एनआरआई जस्सी के साथ जांच उपरांत आरोपियों के संबंध सामने आए हैं। सोमवार को जानकारी देते हुए एसपीडी बालकृष्णन सिंगला ने बताया कि सीआईए स्टाफ मोगा की टीम गश्त के दौरान गांव लंडेके अमृतसर रोड मोगा पर मौजूद थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि प्रदीप सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी लंडेके हरविंदर सिंह उर्फ चिंदा पुत्र बिट्टू सिंह निवासी सैदोंके जशकरण सिंह उर्फ राजा पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मलके जिला मोगा रामजोत सिंह उर्फ जोत पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी बीड़ राउको जिला मोगा, कुलवंत सिंह उर्फ गोपा जोगा सिंह निवासी अटाल माजारा जिला नवांशहर सभी मिलकर एक गैंग बनाकर जिला मोगा और अन्य जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई करते हैं।
बाद में सभी ने मिलकर एक गिरोह बनाकर मोगा व आस-पास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी-1 में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रामजोत सिंह पर पांच अपराधिक मामला दर्ज है। कुलवंत सिंह पर 17 अपराधिक मामला दर्ज है। पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App