बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी को किया फोन, जानिए क्या हुई बातचीत

By: Jun 14th, 2025 12:08 am

नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बातचीत, हालात से रू-ब-रू करवाए प्रधानमंत्री, मोदी की शांति की अपील

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। इस दौरान उन्होंने मोदी को हालात की जानकारी दी। पीएम मोदी ने इजरायली पीएम से इलाके में जल्द से जल्द शांति और स्थिरता कायम करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। नेतन्याहू ने ईरान पर हमले के बाद तीन देशों के शीर्ष नेताओं से बात की है। इनमें पीएम मोदी के अलावा जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हैं। नेतन्याहू ने कहा कि वह आने वाले दिनों में भी इन नेताओं से बातचीत करेंगे।

उधर, इससे पहले इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मत्र्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने फोन पर बातचीत की। उन्होंने ईरान पर इजराइल के हमलों और उसके जवाब में ईरान की सैन्य कार्रवाई को लेकर चर्चा की। तीनों नेताओं ने यह भी तय किया कि वे इस मुद्दे पर लगातार संपर्क में रहेंगे।

ईरानी राष्ट्रपति की दोटूक, नेतन्याहू को पछताना पड़ेगा

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने इजरायल के हमले पर कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि देश इस आक्रमण का ऐसा जवाब देगा कि दुश्मन को पछताना पड़ेगा। उन्होंने इसे ईरान की संप्रभुता पर सीधा हमला बताया और कहा कि इस दुस्साहस का बदला जरूर लिया जाएगा। राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान अपनी जनता और सुरक्षा बलों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App