Covid 19: देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 5012 हुए, बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत

By: Jun 21st, 2025 2:40 pm

नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में तेजी देखी गई है और शनिवार को इस वायरस से उबरने वालों की कुल संख्या 19453 पहुंच गई जबकि कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 5012 रह गया। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से राजस्थान के एक और मरीज की मौत होने के साथ देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 121 हो गया। गौरतलब है कि 22 मई को देश में कोरोना के सिर्फ़ 257 मामले सक्रिय थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में 596 की कमी दर्ज की गयी। दूसरी ओर इस वायरस के संक्रमण से 1197 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इस जान लेवा वायरस के संक्रमण एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 121 पहुंच गया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए वेरिएंट, विशेष रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में पहचाने गये एनबी.1.8.1 सबवेरिएंट के कारण संक्रमण हो रहा है। इन वेरिएंट्स की जांच चल रही है। मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के मामलों में दक्षिण भारत का केरल राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। हांलाकि आज सुबह तक 141 सक्रिय मामले घटने के साथ इसका आंकड़ा 1043 रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 73 मामले घटने से संक्रमितों की कुल संख्या 557 हो गयी। महाराष्ट्र में 49 मामले घटने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 340 रह गयी और गुजरात में 166 मामले घटने से कुल संख्या घटकर 746 रह गई है।

पश्चिम बंगाल का नवीनतम आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन वहां कोरोना के सक्रिय मामले 747 हैं। कर्नाटक में 277, तमिलनाडु में 155, उत्तर प्रदेश में 255, राजस्थान में 230, हरियाणा में 94, मध्य प्रदेश में 108, आंध्र प्रदेश में 37, ओडिशा में 48, छत्तीसगढ में 61, बिहार में 22, सिक्किम में 38, पंजाब मेें 65, झारखंड में 20, असम में 36, मणिपुर में 77, जम्मू-कश्मीर में 17, तेलंगाना में 10, गोवा और पुड्डुचेरी में पांच-पांच, लद्दाख और त्रिपुरा में दो-दो, उत्तराखंड में 10, चंड़ीगढ़ में तीन, हिमाचल प्रदेश और नागालैंड़ में एक-एक सक्रिय मामले हैं।

मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का फिलहाल कोई सक्रिय मामला नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों ने लोगों से कोराना नियमों का पालन करने और मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों जहां मामलों में वृद्धि हो रही है, वहां जाने से बचने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App