न्यूजीलैंड के भारत दौरे को आठ शहर शॉर्टलिस्ट, टी-20 वल्र्ड कप से पहले खेले जाएंगे वनडे और टी-20 मैच

By: Jun 14th, 2025 12:07 am

जनवरी, 2026 में टी-20 वल्र्ड कप से पहले खेले जाएंगे वनडे और टी-20 मैच

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

न्यूजीलैंड और भारत के बीच अगले साल आठ व्हाइट बॉल मैचों के वेन्यू शॉर्टलिस्ट हुए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट मुताबिक, जयपुर, इंदौर, मोहाली, राजकोट, गुवाहाटी, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम और नागुपर शॉर्टलिस्ट हुए वेन्यू में शामिल हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल जनवरी में टी-20 वल्र्ड कप से पहले सीरीज खेली जानी है। आठ टॉप वेन्यूज के अलावा भी कुछ मैदानों को रेस में रखा गया है। टीम इंडिया अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में तीन वनडे और पांच टी-20 की सीरीज खेलेगी। सीरीज भारत के बिजी कैलेंडर का हिस्सा है, जिसमें टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में व्हाइट बॉल सीरीज और साउथ अफ्रीका से तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है।

बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग 14 जून को शाम चार बजे से ऑनलाइन होगी। मीटिंग में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के वेन्यू फाइनल होंगे। इसी मीटिंग में आईपीएल विक्ट्री सेलिब्रेशन को लेकर गाइडलाइन भी लागू की जाएगी। साथ ही घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल और उम्र वेरिफिकेशन के लिए नई प्रोसेस भी लागू होगी। टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी-20 की सीरीज खेलने जाएगी।

वेस्टइंडीज टेस्ट से शुरू होगा होम कैलेंडर

टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज खेलने गई है। वहां से लौटने के बाद टीम को बांग्लादेश में सीरीज और एशिया कप खेलना है। अक्तूबर में टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद और नई दिल्ली में दो टेस्ट की सीरीज खेलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App