Exam Schedule: हिमाचल के विंटर क्लोजिंग स्कूलों में एसए-वन एग्जाम का शेड्यूल जारी

By: Jun 13th, 2025 9:59 pm

पहली से आठवीं की परीक्षाएं 25 जून से

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

समग्र शिक्षा की ओर से विंटर क्लोजिंग स्कूलों में एसए-वन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहली से आठवीं तक यह परीक्षा प्रदेश के स्कूलों में 25 जून से पांच जुलाई तक चलेगी। इसमें डीपीओ के जरिए स्कूलों को प्रश्रपत्र उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसमें म्यूजिक, होम साइंस, पंजाबी विषय के प्रश्नपत्र स्कूल प्रबंधन ही उपलब्ध करवाएगा। एसपीडी राजेश शर्मा की ओर से इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इन दिनों में होगी एसए-वन परीक्षाएं

कक्षा पहली : 25 जून को अंग्रजी, 27 जून मैथ्स, 28 जून हिंदी

कक्षा दूसरी : 25 जून को मैथ्स, 26 जून हिंदी, 28 जून इंग्लिश

कक्षा तीसरी : 25 जून को ईवीएस, 27 जून को इंग्लिश, 28 जून हिंदी, 30 जून मैथ्स

कक्षा चौथी : 25 जून को इंग्लिश, 26 जून को ईवीएस, 28 जून ईवीएस, 30 जून को हिंदी

कक्षा पांचवीं : 25 जून मैथ्स, 27 को हिंदी, 28 को ईवीएस, 30 को इंग्लिश

कक्षा छठी : 26 को सोशल मीडिया, 28 जून को इंग्लिश, 1 जुलाई को हिमाचल लोक संस्कृति, 2 जुलाई को संस्कृत, 4 जुलाई को साइंस, 5 जुलाई को ड्राइंग, होम साइंस, म्यूजिक वोकल, पंजाबी व उर्दू

कक्षा सातवीं : 25 जून को इंग्लिश, 27 को मैथ्स, 28 को हिंदी, 30 को साइंस,1 जुलाई संस्कृत, 3 जुलाई को सोशल साइंस, 4 को ड्राइंग, होम साइंस, म्यूजिक वोकल, इंस्ट्रूमेंटल, पंजाबी और उर्दू और 5 जुलाई को हिमाचल लोक संस्कृति

कक्षा आठवीं : 25 जून को मैथ्स, 26 जून संस्कृत, 28 जून साइंस, 30 जून इंग्लिश, 2 जुलाई सोशल साइंस, 3 जुलाई ड्राइंग, होम साइंस, म्यूजिक वोकल, 4 जुलाई हिमाचल लोक संस्कृति और 5 जुलाई को हिंदी का एग्जाम होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App