HAS Exam : एचएएस परीक्षा में नहीं होगा बदलाव, फुल कमीशन ने खारिज की मांग

एचएएस के कुल 32940 आवेदकों में से 40 ने डेट बदलने को कहा था
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला
हिमाचल में 29 जून 2025 को होने जा रही हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा को री-शेड्यूल नहीं किया जा रहा है। 10 जिलों में होने जा रही इस परीक्षा की डेट नहीं बदली जाएगी। लोक सेवा आयोग के फुल कमीशन ने इस मांग को खारिज कर दिया है। एचएएस परीक्षा के लिए कुल आवेदकों की संख्या 32940 है, जबकि इनमें से 40 अवाद कौन है सिर्फ इस परीक्षा की तिथि में बदलाव करने का आग्रह किया था। फुल कमीशन ने कहा है कि यह प्रतिशतता एक फ़ीसदी से भी कम है और परीक्षा की सारी तैयारी हो गई है, इसलिए बदलाव संभव नहीं है। वैसे भी यह परीक्षा में महीने में होती है, लेकिन इस बार पद लेट आने से परीक्षा भी देरी से हो रही है। लोक सेवा आयोग ने यह तर्क भी दिया है कि यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार होती है, इसलिए अभ्यर्थियों के पास इस एग्जाम के लिए फिर से मौका होगा।
दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी आज अत्यंत मानसिक तनाव और पीड़ा में हैं, क्योंकि एचएएस और यूजीसी नेट की परीक्षाएं एक ही दिन में रख दी गई हैं। युवा वर्ग जो दोनों परीक्षाएं देना चाहता है वो इससे चिंतित है। युवा वर्ग एक ही दिन में दोनों परीक्षाएं नहीं दे सकेगा लिहाजा एचएएस की परीक्षा की तारीख को बदला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षाओं की तिथि 29 जून निर्धारित की गई है।
यदोपति ठाकुर ने कहा कि बहुत से युवाओं ने एक माह पूर्व से इस विषय पर सार्वजनिक रूप से चिंता जताई थी और लोक सेवा आयोग व राज्य सरकार से इस टकराव को टालने का निवेदन किया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मुद्दे को पूरी तरह अनदेखा किया गया और अब जबकि एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। युवाओं के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। यदोपति ठाकुर ने सरकार और लोक सेवा आयोग से मांग की है कि एचएएस और यूजीसी नैट परीक्षाओं की तिथियों को समन्वय के साथ अलग-अलग दिनों में तय किया जाए तथा तत्काल हस्तक्षेप कर किसी एक परीक्षा की तिथि को पुनर्निर्धारित किया जाए ताकि अभ्यर्थियों को दोनों अवसरों का लाभ मिल सके।
—- राजेश
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App