भारतीय सेना को मिले 419 सैन्य अफसर, 9 मित्र देशों के 32 कैडेट्स भी पास आउट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — देहरादून
उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के मैदान में शनिवार को 419 जेंटलमैन कैडेट््स (जीसी) भव्य पासिंग आउट परेड (पीओपी) में अंतिम पग रखते ही देश की सेना के अंग बन गए। इसके साथ नौ मित्र देशों के 32 कैडेट भी पासआउट हुए। इन कैडेट््स ने परेड के मुख्य अतिथि और निरीक्षण अधिकारी (रिव्यूइंग ऑफिसर) श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो को सलामी दी। सुबह छह बजकर 38 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का शुभारंभ हुआ। इसके बाद कंपनी सार्जेंट मेजरों ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह संभाली। छह बजकर 42 मिनट पर एडवांस कॉल के साथ कैडेट््स कदमताल करते हुए परेड मैदान में पहुंचे।
श्रीलंका के सेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण कर कैडेट््स का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित कैडेट््स में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर एवं सिल्वर मेडल अनिल नेहरा को प्रदान किया गया। स्वर्ण पदक रोनित रंजन और कांस्य पदक अनुराग वर्मा ने प्राप्त किया। इसके अलावा, टीईएस सिल्वर कपिल, टीजी सिल्वर आकाश भदौरिया, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर केरन कंपनी ने हासिल किया। इस ऐतिहासिक पल का तमाम सैन्य अफसर और परिजन गवाह बने। उल्लेखनीय है कि इस बार के पीओपी के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल लसंथा रोड्रिगो भी दिसंबर 1990 में आईएमए के 87वें कोर्स से कमीशन प्राप्त कर चुके हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App