चिट्टा तस्करी का मेन सप्लायर गिरफ्तार, हिमाचल-हरियाणा-पंजाब तीन राज्यों में विफैलाया था नशे का नेटवर्क

हिमाचल-हरियाणा-पंजाब तीन राज्यों में विजय सोनी ने फैलाया था नशे का नेटवर्क
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
शिमला पुलिस की ड्रग तस्करी के खिलाफ मुहिम में शिमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चिट्टा तस्करी के मामले में पुलिस ने मुख्य सप्लायर विजय सोनी को गिरफ्तार किया है। विजय सोनी हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी शिमला जिला के पुलिस थाना ठियोग में चिट्टा तस्करी में दर्ज केस में हुई है। विजय सोनी के खिलाफ पहले से ही हिमाचल, हरियाणा और पंजाब में ड्रग तस्करी के 18 मामले दर्ज हैं। दरअसल ठियोग में बीते नौ जनवरी, 2025 को दर्ज हुआ था। जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक भारी मात्रा में चिट्टा लेकर ठियोग आ रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहिघाट बाइपास के पास से उत्तराखंड के रुडक़ी निवासी 20 वर्षीय हर्ष सैनी को पकड़ा था।
तलाशी के दौरान उसके पास से 76 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद हुआ। आगे की जांच में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी हर्ष वर्मा और पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर निवासी सनी को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद वित्तीय लेनदेन और मोबाइल डाटा की जांच के आधार पर पुलिस ने कार्तिक वर्मा, राहुल शर्मा, संदीप, अंकुश टांटा और पपील भूषण को भी हिरासत में लिया। एएसपी शिमला नवदीप सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।
लगातार बदलता रहा लोकेशन
दून थाना और साइबर सैल सोलन की तकनीकी निगरानी से पता चला कि आरोपी काफी शातिर है और लगातार मोबाइल, सिम कार्ड व लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था। वह व्हाट्सऐप कॉल और अस्थायी वाई-फाई का इस्तेमाल कर संपर्क में रहता था। सात फरवरी, 2025 को साइबर सैल ने आरोपी की लोकेशन पंजाब के खरड़ स्थित सेक्टर नौ में ट्रेस की। आठ फरवरी को उसे धर दबोचा गया।
2021 से हिमाचल में सक्रिय था नेटवर्क
जांच में खुलासा हुआ है कि विजय सोनी एक संगठित ड्रग नेटवर्क का सरगना है, जो पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहा था। उसकी सप्लाई मुख्यत: पंजाब और मोहाली से होती थी। वह 2021 से हिमाचल में सक्रिय था और यहां के 200 से अधिक युवा उसके संपर्क में थे।
नशे की कमाई से खरीदी लग्जरी गाडिय़ां जब्त
वित्तीय जांच में यह भी सामने आया है कि विजय सोनी, राहुल दीवान और वर्तिक चौहान ने नशे की कमाई से मर्सिडीज-बेंज, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और फॉर्नेक्स टर्बो जैसी महंगी गाडिय़ां खरीदी थीं। इनकी अनुमानित कीमत 1.10 करोड़ रुपए है। ये सभी वाहन जब्त कर लिए गए हैं और दिल्ली की सक्षम प्राधिकरण ने इनके कब्जे के आदेश जारी कर दिए हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App