NEET UG Result 2025: नीट परीक्षा में मिनर्वा का आरव ठाकुर बना स्टेट टॉपर

By: Jun 14th, 2025 10:54 pm

12.36 लाख से ज्यादा क्वॉलिफाई, राजस्थान के महेश ने किया ऑल इंडिया टॉप

टीम— नई दिल्ली, घुमारवीं

भारत की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2025 का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश कुमार ने ऑल इंडिया फस्र्ट रैंक प्राप्त की। वहीं हिमाचल के आरव ठाकुर ने प्रदेश भर में टॉप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मिनर्वा स्टडी सर्कल घुमारवीं के छात्र आरव ठाकुर ने 720 में से 619 अंक प्राप्त कर न सिर्फ स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया, बल्कि पूरे देश में 500वां स्थान प्राप्त कर जिले व संस्थान का नाम रोशन किया। खास बात यह है कि आरव ठाकुर ने इस वर्ष की जेईई मेन्स परीक्षा में 99.29 परसेंटाइल हासिल किया था।

उधर, मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले उत्कर्ष अवधिया ने देश में दूसरी व महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने तीसरी रैंक हासिल की है। नीट टॉपर लिस्ट 2025 में टॉप 10 में सिर्फ एक लडक़ी है। सभी कैंडीडेट्स जेनरल कैटेगरी के हैं। लड़कियों में अविका अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं और देशभर में अव्वल रहीं। टॉपर्स की इस सूची में दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के कई छात्रों ने भी जगह बनाई है। कुल 22,09,318 उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा दी थी, जिनमें से 1236531 क्वालीफाई हुए हैं। इनमें कुल उम्मीदवारों 1271896 लड़कियों ने नीट यूजी की परीक्षा दी और 722462 क्वालीफाई हुईं हैं। वहीं 937411 लडक़ों में से 514063 क्वालीफाई हुए हैं, जबकि थर्ड जेंडर के 11 उम्मीदवारों में से 06 क्वालीफाई हुए।

टॉप-5 उम्मीदवारों की सूची

रैंक नाम स्कोर(720)
1 महेश कुमार 686
2 उत्कर्ष अवधिया 682
3 कृषांग जोशी 681
4 मृणाल किशोर झा 681
5 अविका अग्रवाल 680


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App