न जून, न जुलाई, हिमाचल में कब होंगी बरसात की छुट्टियां, आ गया नया शेड्यूल

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
हिमाचल में इस बार जून में ही मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन स्कूलों में मानसून ब्रेक को अभी पूरा एक माह का समय बाकी है। इस बार प्रदेश सरकार ने छुट्टियों का नया एकेडेमिक कैंलेडर जारी किया है। इसके मुताबिक मानसून की छुट्टियां जुलाई के बजाय अब अगस्त माह में होगी। ऐसे में शिक्षक संगठन कह रहे हैं कि इस बार मानसून ने पहले ही दस्तक दे दी है, तो ऐसे में ये छुट्टियां छात्रों के लिए बेमतलब साबित न हों। शिक्षा विभाग ने जो शेड्यूल जारी किया है। उसके मुताबिक विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 7 से 12 अगस्त तक छुट्टियां होनी हैं, वहीं समर क्लोजिंग स्कूलों की बात की जाए तो यहां पर तीन से 12 अगस्त के बीच इस बार छुट्टियां होगी, जबकि पिछले साल के कैलेंडर के मुताबिक जुलाई के आखिरी सप्ताह में यह छुट्टियां हो जाती थीं। हालांकि प्रदेश सरकार ने यह पहले ही तय किया है कि प्रदेश के स्कूलों में आपदा की स्थिति को देखते हुए डीसी अपने स्तर पर छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर सकते हैं।
गौर रहे कि हर साल बरसात के मौस में स्कूलों में नुकसान के काफी ज्यादा मामले सामने आते हैं। बरसात के कारण रास्ते और सडक़ें ढह जाती हैं, जिससे बच्चों को स्कूल आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में स्कूलों में अभी हीट वेव के चलते भी टाईमिंग में भी बदलाव किया गया था। उसे दोबारा अब पूराने शेड्यूल पर ही किए जाने की मांग की जा रही है। आने वाले समय में मानसून के चलते प्रदेश में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है, तो ऐसे में नया शेड्यूल इस बार स्कूलों के लिए लाभकारी होगा या नहीं यह भविष्य की स्थिति पर निर्भर करेगा। शिक्षा विभाग ने भी मानसून की स्थिति को देखते हुए ही बीते साल इस शेड्यूल में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App