पाकिस्तान आर्मी ने ही पुंछ गुरुद्वारे पर किया था हमला, आईएसआई एजेंट का खुलासा, यू-ट्यूबर दोस्त से कन्फर्म किया

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के साथ पॉडकास्ट कर चुके पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट नासिर ढिल्लों का नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह कबूल कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत में बैठे सूत्रों ने उसे कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां भेजी थीं। नासिर ने कहा कि पाक आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाया।
मैंने अपने वहां के यू-ट्यूबर दोस्त से बात कर इसे कन्फर्म किया। साथ ही गुरुद्वारे के एक व्यक्ति से भी बात की। हालांकि नासिर ने अपने वीडियो में उन लोगों का नाम नहीं बताया। साथ ही उसने भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी की फोटो दिखाकर भडक़ाने की कोशिश भी की। नासिर ने यह वीडियो अपने चैनल पर ऑपरेशन सिंदूर (सात-आठ मई की रात) के तीन दिन बाद यानी 10 मई, 2025 को अपलोड किया था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App