शाहपुर के लोगों को मिला पीने का पानी, विधायक जय कृष्ण रौड़ी की कोशिश लाई रंग, लोगों में खुशी की लहर

निजी संवाददाता-होशियारपुर
गांव शाहपुर के निवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। लंबे समय से चली आ रही पीने के पानी की समस्या आखिरकार हल हो गई है जिसका श्रेय पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व गढ़शंकर के विधायक जय कृष्ण सिंह रौड़ी को जाता है। डिप्टी स्पीकर की व्यक्तिगत रुचि और जमीनी स्तर पर लगातार प्रयासों के कारण गांव में नई मोटर और अन्य आवश्यक उपकरण लगाकर पानी की आपूर्ति व्यवस्था फिर से शुरू की गई। अब गांववासियों को रोजाना साफ और पीने योग्य पानी उपलब्ध होगा। स्थानीय निवासियों और पंचायत सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रौड़ी ने हमेशा हलके की जनता की भलाई के लिए आगे रहे हैं। उनकी कोशिशों से आज हमारा गांव एक बड़ी समस्या से मुक्त हुआ है।
इस अवसर पर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि मुझे गांव शाहपुर की समस्या की पूरी समझ थी। पीने का पानी केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह मानवता की सेवा भी है। मेरा फर्ज था कि इसे तुरंत हल करवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हलके के अन्य गांवों में जहां भी पीने के पानी या अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी है वहां भी तुरंत कार्रवाई करके समाधान लाया जाएगा। इस मौके पर गांव के सरपंच हरविंदर सिंह पंच बाबू सिंह, हरदीप कौर, हरप्रीत कौर, दीदार सिंह, चरणजीत कौर, हरविंदर सैनी, मलकीत सिंह और अमरजीत सिंह मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App