खरड़ में सडक़ न बनाने पर लोगों ने किया रोष प्रदर्शन, मांग पूरी न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

निजी संवाददाता- खरड़
सेक्टर -23,124 तथा 125 की रेजिडेंटस एसोसिऐशनों और मार्केट ऐसोसिऐशनों द्वारा आज इकट्ठे होकर जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। यह रोष प्रदर्शन खरड़ मास्टर प्लान 2010 के अनुसार पास की गई महत्वपूर्ण रोड़ के निर्माण की लंबे समय से चली आ रही लापरवाही को लेकर किया गया। इस अवसर पर ऐसोसिऐशनों के प्रवक्ताओं ने बताया कि गमाडा द्वारा एक प्रोजेक्ट के लिये 18 सौ एकड़ जमीन प्राप्त की गई थी, परंतु जो दौ सौ फुट सडक़ बनाई जानी थी, वह पिछले 15 सालों से लटक रही है, इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। यह रोड़ न केवल इलाके में रहने वालों के लिए एमर्जेंसी सेवाएं, स्कूल, अस्पताल तथा मार्केटों तक पहुंच के लिए भी बहुत जरूरी है। इन सैक्टरों में रह रही आम जनता को भी रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसोसिऐशनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इतनी बड़ी योजना की तैयारी हो चुकी है, परंतु 2010 से लंबित पड़े इस सडक़ के निर्माण की ओर किसी का ध्यान नही है जिस कारण यहां के निवासियों को बारिश के दिनों में पानी खड़ा होना, दुर्घटनाओं का खतरा तथा बच्चों और बजुर्गों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोष प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नारेबाजी करते हुए सरकार और सबंधित विभागों से मांग की कि तुरंत इस रोड़ का निर्माण शुरू किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सडक़ का निर्माण कार्य जल्दी शुरू न करवाया गया तो बड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा। ऐसोसिऐशनों द्वारा सरकार और गमाडा से इस ओर तुरंत ध्यान देने की मांग की गई है। इस अवसर पर मनिंदर सिंह प्रधान मार्केट एसोसिऐशन सेक्टर 124 तथा सैक्टर 125, मलकीत सिंह प्रधान आरडब्ल्यूए सैक्टर 124, राजेश कुमार प्रधान गलोबल सिटी, हरप्रीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा श्री गुरू गोबिंद सिंह सिंह सभा सेक्टर 123, राकेश सियाल, पवन कुमार, सतनाम सिंह, प्रीत सिंह तथा बिलावल सिंह शोरूम के मालिक समेत सेक्टर-123,124,125 के निवासी भी उपस्थित थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App