जुलाई से महंगी होगी रेल यात्रा, नॉन-एसी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रति किलोमीटर इतना बढ़ेगा किराया

By: Jun 25th, 2025 12:01 am

एसी क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी, छोटी यात्राओं पर असर नहीं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारतीय रेलवे ने कई सालों बाद ट्रेन टिकटों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। नई दरें पहली जुलाई, 2025 से लागू होंगी। जानकारी के मुताबिक, नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अब किराया एक पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा, जबकि एसी क्लास में यह बढ़ोतरी दो पैसे प्रति किलोमीटर होगी। यह बढ़ोतरी भले ही छोटी लगे, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर थोड़ा असर डाल सकती है। उदाहरण के लिए, अगर कोई यात्री मुंबई से दिल्ली (1400 किलोमीटर) नॉन-एसी ट्रेन से सफर करता है, तो उसे 14 रुपए ज्यादा देने होंगे, जबकि एसी क्लास में यह बढ़ोतरी 28 रुपए की होगी। रेलवे का कहना है कि यह बदलाव रेल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है।

रोजमर्रा या नजदीकी सफर करने वाले यात्रियों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों को किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं झेलनी पड़ेगी। हालांकि, 500 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा करने पर बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। सेकेंड क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी 500 किलोमीटर से अधिक दूरी पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देना होगा। इसके अलावा रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया है। पहली जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। रेल मंत्रालय का कहना है कि यह नियम इसलिए लाया गया है, ताकि तत्काल स्कीम का फायदा असली यात्रियों को मिले, न कि दलालों या अनधिकृत एजेंट्स को।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App