RD धीमान रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण के नए बॉस, हिमाचल सरकार ने अमित कश्यप बनाए सदस्य

By: Jun 25th, 2025 12:01 am

राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला

हिमाचल सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त आरडी धीमान को रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण यानी रेरा का चेयरमैन नियुक्त किया है। रिटायर आईएएस अमित कश्यप को रेरा में मेंबर लगाया गया है। एक अन्य मेंबर के रूप में विदुर मेहता की नियुक्ति कुछ दिन पूर्व हो गई थी। इस तरह से रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में नियुक्तियां पूरी हो गई हैं। शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश मुख्य सचिव को लेकर हाई कोर्ट में चल रहे एक केस की सुनवाई से ठीक पहले जारी किए गए हैं। हाई कोर्ट में मुख्य सचिव की एक्सटेंशन और रेरा की नियुक्ति को लेकर मामले की सुनवाई बुधवार, 25 जून को तय हुई है। हिमाचल हाई कोर्ट ने 20 जून को रेरा चेयरमैन की नियुक्ति में देरी पर सख्त टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार को पांच लाख रुपए की कॉस्ट लगा दी थी। अब जाकर सरकार ने रेरा चेयरमैन की नियुक्ति की है। पूर्व चेयरमैन श्रीकांत बाल्दी के 31 दिसंबर, 2024 को रिटायर होने के बाद से रेरा में यह पद खाली चल रहा था। बाल्दी के रिटायर होने के बाद सरकार ने प्रिंसीपल सेक्रेटरी देवेश कुमार को रेरा चेयरमैन का एडिशनल चार्ज सौंपा था।

इसके बाद सरकार ने रेरा चेयरमैन के लिए इच्छुक दावेदारों से आवेदन मांगे। रेरा चेयरमैन और मेंबर बनने के लिए 20 से ज्यादा अफसरों ने आवेदन किया था। इसके बाद इनकी छंटनी की गई और सरकार ने आवेदकों के नाम चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली कमेटी को भेजे। मार्च 2025 में रेरा चेयरमैन के लिए चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली कमेटी ने दावेदारों के इंटरव्यू लिए और पैनल सरकार को भेजा। रेरा चेयरमैन के लिए मौजूदा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी दावेदार थे। उन्होंने भी आवेदन कर रखा था, क्योंकि वह भी 31 मार्च को रिटायर होने जा रहे थे। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इनका नाम रिकमेंड नहीं किया था। इसके बाद राज्य के आग्रह पर केंद्रीय कार्मिक विभाग ने प्रबोध सक्सेना को छह माह का एक्सटेंशन दे दिया था। अब रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में नियुक्ति हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App