रिश्वत लेते पकड़ा सफाई निरीक्षक, विजिलेंस की कार्रवाई, बिल पास कराने के लिए मांगे थे पैसे

By: Jun 18th, 2025 12:07 am

निजी संवाददाता-फिरोजपुर

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान जिला फाजिल्का के नगर परिषद जलालाबाद में तैनात सफाई निरीक्षक गुरबिंदर सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य सतर्कता ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जलालाबाद के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त निरीक्षक ने शहर में उसके द्वारा किए गए सफाई कार्य का बिल पास करने के लिए उससे 20,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी, लेकिन उसके कहने पर वह 15,000 रुपए लेने को तैयार हो गया।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया। इस संबंध में नगर काउंसल के उक्त कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की अगली जांच जारी है। सफाई निरीक्षक गुरबिंदर सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App