वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुआ सोलन शहर

मैदानी इलकों में भीषण गर्मी के चलते पहाड़ों की सैर पर निकले बाहरी राज्यों के लोग
मोहिनी सूद-सोलन
गर्मी से बेहाल मैदानी इलाकों के लोग अब पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, जिसका असर जिला सोलन में साफ नजर आ रहा है। सोलन में पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं, जिससे सोलन शहर में रौनक बढ़ गई है। पर्यटकों ने सुबह के समय सोलन के आसपास के पर्यटन स्थलों को निहारा। वहीं, शाम को सोलन बाजार में खूब रौनक रही। मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी के चलते जहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है, पर्यटकों का हुजूम पहाड़ों की ओर उमड़ पड़ा है। सोलन में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जिससे सोलन और इसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर मौसम काफी सुहावना है शनिवार को जिला सोलन में लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल थे। हालांकि, आसमान में बादलों के छाने से काफी राहत मिली।
इस बदले हुए मौसम ने जिले के निवासियों को भीषण गर्मी और उमस से जूझने के बाद काफी सुकून पहुंचाया। बादलों की मौजूदगी ने सूरज की सीधी तपिश को कम किया, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। हवा में भी हल्की ठंडक महसूस हुई, जिसने लोगों को बड़ी राहत दी। जिला सोलन के अर्की, कुनिहार, चंडी, सुबाथू, कसौली, परवाणू, धर्मपुर, कंडाघाट, चायल, दाड़लाघाट, रामशहर, नालागढ़ व बद्दी सहित अन्य स्थानों पर गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जारी इस गर्मी से वे काफी परेशान थे और बादलों का आना किसी वरदान से कम नहीं है। डाक्टर वाईएस परमार वानिकी एवं औद्योगिक विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग ने जिला सोलन में आगामी पांच दिनों (13 जून से 18 जून, सुबह 8:30 बजे तक) के लिए मौसम का विस्तृत पूर्वानुमान और कृषि परामर्श सेवाएं जारी की गई हैं। (एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App