काफनू-होमते के छात्रों को भावा घाटी में जड़ी-बूटियों से करवाया रू-ब-रू

By: Jun 16th, 2025 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
राजकीय माध्यमिक विद्यालय काफनू व राजकीय प्राथमिक पाठशाला होमते के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय शैक्षिक कैंपिंग का आयोजन किया। पाठशाला काफनू से अध्यापक तेजिंदर कुमार, प्राथमिक पाठशाला होमते से अनिल कुमार, वन्य जीव विभाग से बसंत, टेरोटोरियल विभाग से लक्ष, टूरिस्ट गाइड जै राम और रामेश्वर सहित अन्य विशेषज्ञों ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

कैंपिंग के दौरान विद्यार्थियों को भावा-रूपी क्षेत्र में पाई जाने वाली विभिन्न वन्य जीव प्रजातियों जैसे तेंदुआए कस्तूरी मृग, हिमालयन भालू, मोनाल आदि जीव जंतुओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्थानीय जड़ी-बूटियों और संरक्षण के उपायों से बच्चों को अवगत कराया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App