राज्यपाल ने नवाजे एसवीएम के मेधावी

शैक्षणिक-खेलकूद और वैज्ञानिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों पर बरसे इनाम
स्टाफ रिपोर्टर-आनी
विद्या भारती एवं हिमाचल शिक्षा समिति ने सरस्वती विद्या मंदिरों में अध्यनरत सभी मेधावी भैया बहन को हिम रश्मि परिसर शिमला में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के हाथों से सम्मान दिया गया। कक्षा दसवीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट स्थान पर रहने वाले भैया बहनों को, एवं खेलकूद, विज्ञानजगत एवं मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा, नारायण प्रतिभा खोज परीक्षा में अब्बल स्थान पर रहने वाले भैया बहन को हिमाचल शिक्षा समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। इसी संदर्भ में सरस्वती विद्या मंदिर आनी की सात बहनों को इस उत्कृष्ट कार्यक्रम में सम्मान प्रदान किया गया। इसमें कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली बहन वैशाली राज बंदिता ठाकुर, वंशिका वर्मा ण्मानसी ठाकुरण् सृष्टि ठाकुर ण्कृतिका ठाकुर तथा मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा छठी में प्रांत भर में पहला स्थान प्राप्त करने वाली बहन देवीशी को भी सम्मानित किया गया।
संकुल प्रमुख एवं प्रधानाचार्य आनी दीपक ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यामंदिरों में अध्ययनरत भैया बहनों को समिति द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाता है। जिससे भैया बहनों में प्रतिस्पर्धा की भावना का निरंतर संचार होता है और भैया बहन शीघ्र अति शीघ्र अपने लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम हों। विद्या भारती राष्ट्र स्तर पर मेधावी छात्रवृत्ति नारायण प्रतिभा खोज परीक्षा इन परीक्षाओं के अलावा ऐसी अनेक प्रकार की परीक्षाओं का भी समय.समय पर आयोजन करती है। जिससे भैया बहनों की बौधिक एवं तार्किक शक्तिण्का निरंतर विकास हो। इस विशेष अवसर पर राज्यपाल ने सभी मेधावी भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि किस तरह से भैया बहनों को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करना चाहिए और कभी भी किसी तरह की समस्या अगर आती है तो किस तरह से उसका सामना करना है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के 154 भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App