दूर हुई परेशानी, खाते में डल गई पेंशन

शकील कुरैशी—शिमला
आखिरकार एचआरटीसी के पेंशनरों को सोमवार को पेंशन डाल दी गई। प्रदेश सरकार के वित्त महकमे से पैसा रिलीज होने के साथ ही एचआरटीसी ने अपने पेंशनरों की पेंशन की अदायगी कर दी। इन्हें पेंशन देने के लिए सरकार से 20 करोड़ रुपए की जरूरत रहती है, जिसमें से कुछ पैसा एचआरटीसी ने डाला है और कुछ सरकार से ग्रांट इन एड के रूप में आ गया है। ऐसे में पेंशनरों की परेशानी दूर हो गई है। हालांकि पेंशन देने को हर महीने कोई एक तारीख निर्धारित नहीं की गई है, जिस कारण से पेंशनरों को काफी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। अमूमन हर महीने 18 से 20 तारीख को पेंशन दे दी जाती है, जिसमें इस महीने थोड़ी देरी हुई।
बताया जाता है कि सोमवार को सभी पेंशनरों के खाते में पेंशन का पैसा डाल दिया गया है। इन पेंशनरों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने का फैसला भी लिया है और जल्दी ही यह लोग प्रबंधन से एक बार फिर बातचीत करने की कोशिश करेंगे। क्योंकि हर महीने उनके साथ पेंशन को लेकर दिक्कत हो रही है जबकि इनके दूसरे देय वित्तीय लाभ अभी तक नहीं दिए गए हैं। ऐसे में यह लोग अभी पेंशन की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो दूसरी वित्तीय मांगों को लेकर अब प्रबंधन के साथ चर्चा करेंगे। एक तरफ पेंशनर हैं, तो दूसरी ओर एचआरटीसी के ड्राइवरों ने भी चेतावनी दी हुई है कि 24 जून तक उनको वार्ता का न्यौता नहीं मिलता है, तो फिर वे भी संघर्ष छेड़ेंगे। अभी उनके मसले को लेकर प्रबंधन आपसी बातचीत कर रहा है।
सोमवार को एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने एमडी के साथ इन विषयों को लेकर चर्चा की है जिसपर जल्दी ही फैसला लिया जाएगा। अजय वर्मा ने कहा कि पेंशनरों की पेंशन की अदायगी कर दी गई है। सरकार से इसके लिए ग्रांट आती है जिसमें कुछ समय लग जाता है मगर हर महीने पेंशनरों को उनकी पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक चालकों व परिचालकों का मामला है इसपर विचार किया जा रहा है और उनको पहले भी उनका देय वित्तीय लाभ प्रदान किया गया था और चरणबद्ध ढंग से और पैसा भी दिया जाएगा। बातचीत के जरिए मामले को सुलझा लेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App