सौबी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, तस्करो से 149 ग्राम हेरोइन, पिस्तौल के साथ कारतूस किए बरामद

By: Jun 18th, 2025 12:06 am

पुलिस ने तस्करो से 149 ग्राम हेरोइन, पिस्तौल के साथ कारतूस किए बरामद

निजी संवाददाता-होशियारपुर

पंजाब में होशियारपुर पुलिस ने सौरव ङ्क्षजदल उर्फ सौबी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि होशियारपुर जिले के किला बरुण निवासी साहिलप्रीत ङ्क्षसह नामक युवक को सात मई 2025 को गिरफ्तार कर उसके पास से 149 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। इस संबंध में सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि साहिलप्रीत सौरव ङ्क्षजदल उर्फ सौबी (जो फिलहाल अमेरिका में रह रहा है) तथा उसके साथियों जालंधर निवासी हेमंत और होशियारपुर के बंजार बाग निवासी नीरज कुमार उर्फ रांझा से हेरोइन प्राप्त कर रहा था। उन्होंने बताया कि इस सुराग के आधार पर पुलिस ने 14 मई को हेमंत को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक देसी 315 बोर की पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया। सदर थाने में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि 14 जून को पुलिस ने नीरज कुमार उर्फ रांझा को गिरफ्तार किया और उसके पास से दो 32 बोर पिस्तौल और एक नौ एमएम ग्लॉक पिस्तौल बरामद की। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि हेमंत और नीरज सौरव ङ्क्षजदल के इशारे पर लंबे समय से होशियारपुर में नशीले पदार्थों और हथियारों की अवैध आपूर्ति में शामिल थे। उन्होंने कहा कि मामले में शस्त्र अधिनियम की धारा 25(6) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111 के तहत अतिरिक्त आरोप जोड़े गए हैं। नीरज के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत दो प्राथमिकियां पहले ही दर्ज की जा चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App