हेलिटैक्सी सेवा को दो कंपनियां सेलेक्ट, इस बार 720 रुपए कम होगा किराया, सिर्फ इतने में होगा आना-जाना

अजय शर्मा — भरमौर
मणिमहेश यात्रा में भरमौर से गौरीकुंड के लिए 6680 रुपए में आना-जाना होगा। हेलिटैक्सी सेवा के लिए दो कंपनियों का चयन हुआ है। इनमें हिमालयन हेलि सर्विस और राजस एयरो स्पॉट शामिल हैं। इस सेवा के लिए कुल पांच कंपनियों ले टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया। पिछले वर्ष की तुलना में इस मर्तबा यात्रियों को हेलि टैक्सी के लिए 720 रुपए कम देने होंगे। लिहाजा अब नौ अगस्त से मणिमहेश यात्रा में भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई सेवाएं आरंभ हो जाएगी। खबर की पुष्टि मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने की है। उन्होंने बताया कि हिमालयन हेलिटैक्सी सर्विस ने सबसे कम 3340 रुपए भरमौर से गौरीकुंड का किराया रखा था।
इसी किराए पर राजस एयरो स्पॉट नामक कंपनी ने भी अपने हेलीकॉप्टर की सेवाएं प्रदान करने की हामी भर दी है। उन्होंने बताया कि मणिमहेश मंदिर न्यास की वेबसाइट के माध्यम से ही हवाई सेवा की ऑनलाइन बुकिंग होगी। उभरमौर से गौरीकुंड के लिए आने-जाने के लिए प्रति यात्री 6680 रुपए किराया इस वर्ष होगा। कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि इस वर्ष न्यास ने तीन वर्षो के लिए यह टेंडर प्रक्रिया की है। उन्होंने बताया कि नौ अगस्त से दोनों कंपनियां उडानें आरंभ कर देंगी और तीन सितंबर तक यह दौर जारी रहेगा। पिछले वर्ष मणिमहेश यात्रा में हेली टेक्सी सेवा का भरमौर से गौरीकुंड के लिए एक तरफ का किराया 3700 रुपए तय किया गया था। जबकि इस वर्ष प्रति यात्री एक तरफ का किराया 3340 रुपए रहेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App