हमलों से कांपा पश्चिम एशिया, इजरायली हमले में 138 ईरानियों की मौ*त

By: Jun 14th, 2025 10:44 pm

 ईरान ने इजरायली रक्षा मंत्रालय पर दागी मिसाइल

ईरान ने जवाबी कार्रवाई में 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, छह तेल अवीव में गिरीं
तीसरा इजरायली एफ-35 फाइटर जेट मार गिराने का दावा किया, तीन की जान गई
इजरायल ने एक और डिफेंस सिस्टम उड़ाया

एजेंसियां — तेहरान, यरुशलम

इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से हमला बोल रहे हैं। लड़ाई से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। मिसाइल-ड्रोन धमाकों से दोनों देशों में भारी तबाही और दहशत है। पिछले 24 घंटे में ईरान में 138 लोग मारे गए हैं। इजराइली फाइटर जेट्स ने शुक्रवार देर रात ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए। इससे पहले ईरान में शुक्रवार सुबह हुए हमले में 78 लोग मारे गए थे। इनमें नौ न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल थे। इसके जवाब में ईरान ने शनिवार सुबह इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से जवाबी हमला किया, जिसमें तेल अवीव और अन्य इलाकों में तीन नागरिकों की मौत हो गई और सात जवानों सहित 90 से ज्यादा लोग घायल हुए। ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें छह मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं। ईरान ने जवाबी हमले को ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया।

ईरान ने इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया। ईरान ने दावा किया है कि मिसाइल इजरायली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी। हालांकि अभी तक इजरायल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ईरान हमले की आशंका के चलते इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं ईरान की सेना ने एक और एफ-35 फाइटर जेट्स को मार गिराने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी सेना ने कहा कि वे तीसरी बार इजरायली एफ-35 गिराने में कामयाब हो गए हैं। ईरान ने एफ-35 के पायलट को पकडऩे का भी दावा किया है। ईरान का दावा है कि उसने अब तक ईरान ने एफ-35 के 2 पायलट को जिंदा पकड़ा है,जबकि एक हमले के दौरान मारा गया। वहीं इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया। एक बयान में आईडीएफ अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचे अद्रेई ने आरोपों को ‘पूरी तरह से निराधार’ कहा।

रक्षामंत्री की दोटूक; हमले न रोके, तो जला देंगे तेहरान

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खामेनेई इजरायली नागरिकों पर मिसाइलें दागते रहे, तो तेहरान को जला दिया जाएगा। काट्ज ने कहा कि ईरानी तानाशाह अपने ही नागरिकों को बंधक बना रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, जिसमें विशेष रूप से तेहरान के निवासी इसकी भारी कीमत चुकाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App