हमलों से कांपा पश्चिम एशिया, पढ़ें देश-विदेश की टॉप न्यूज एक क्लिक पर

By: Jun 15th, 2025 1:23 am

एजेंसियां — तेहरान, यरुशलम

इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से हमला बोल रहे हैं। लड़ाई से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। मिसाइल-ड्रोन धमाकों से दोनों देशों में भारी तबाही और दहशत है। पिछले 24 घंटे में ईरान में 138 लोग मारे गए हैं। इजराइली फाइटर जेट्स ने शुक्रवार देर रात ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए। इससे पहले ईरान में शुक्रवार सुबह हुए हमले में 78 लोग मारे गए थे। इनमें नौ न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल थे। इसके जवाब में ईरान ने शनिवार सुबह इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से जवाबी हमला किया, जिसमें तेल अवीव और अन्य इलाकों में तीन नागरिकों की मौत हो गई और सात जवानों सहित 90 से ज्यादा लोग घायल हुए। ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें छह मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं। ईरान ने जवाबी हमले को ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया।

ईरान ने इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बनाया। ईरान ने दावा किया है कि मिसाइल इजरायली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी। हालांकि अभी तक इजरायल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ईरान हमले की आशंका के चलते इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं ईरान की सेना ने एक और एफ-35 फाइटर जेट्स को मार गिराने का दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी सेना ने कहा कि वे तीसरी बार इजरायली एफ-35 गिराने में कामयाब हो गए हैं। ईरान ने एफ-35 के पायलट को पकडऩे का भी दावा किया है। ईरान का दावा है कि उसने अब तक ईरान ने एफ-35 के 2 पायलट को जिंदा पकड़ा है,जबकि एक हमले के दौरान मारा गया। वहीं इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया। एक बयान में आईडीएफ अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचे अद्रेई ने आरोपों को ‘पूरी तरह से निराधार’ कहा।

रक्षामंत्री की दोटूक; हमले न रोके, तो जला देंगे तेहरान

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खामेनेई इजरायली नागरिकों पर मिसाइलें दागते रहे, तो तेहरान को जला दिया जाएगा। काट्ज ने कहा कि ईरानी तानाशाह अपने ही नागरिकों को बंधक बना रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, जिसमें विशेष रूप से तेहरान के निवासी इसकी भारी कीमत चुकाएंगे।

भारतीय सेना को मिले 419 सैन्य अफसर, 9 मित्र देशों के 32 कैडेट्स भी पास आउट

https://www.divyahimachal.com/2025/06/indian-army-gets-419-military-officers-32-cadets-from-9-friendly-countries-also-passed-out/

NEET UG Result 2025: नीट परीक्षा में मिनर्वा का आरव ठाकुर बना स्टेट टॉपर

https://www.divyahimachal.com/2025/06/neet-ug-result-2025-minervas-aarav-thakur-becomes-state-topper-in-neet-exam/

हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आज, 16 हजार युवा देंगे पेपर

https://www.divyahimachal.com/2025/06/himachal-police-recruitment-written-exam-today-16-thousand-youth-will-give-the-paper/

HP WEATHER : आज से बदलेगा मौसम, इन जिलों में बरसेंगे मेघ

https://www.divyahimachal.com/2025/06/hp-weather-weather-will-change-from-today-clouds-will-rain-in-these-districts/

अध्यक्ष पद पर विनोद सुल्तानपुरी-विनय कुमार का नाम, कांग्रेस ने दोनों धड़ों ने रखी अपनी पसंद

https://www.divyahimachal.com/2025/06/vinod-sultanpuri-vinay-kumars-name-for-the-post-of-president-both-factions-of-congress-put-forward-their-choice/

Himachal Tourism : वीकेंड पर प्रदेश सैलानियों से जैम पैक, जाम से निपटना बना चुनौती

https://www.divyahimachal.com/2025/06/himachal-tourism-the-state-is-jam-packed-with-tourists-on-weekends-dealing-with-traffic-jams-becomes-a-challenge/

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच के लिए समिति गठित, तीन महीने में देगी रिपोर्ट

https://www.divyahimachal.com/2025/06/committee-formed-to-investigate-ahmedabad-plane-crash-will-submit-report-in-three-months/

10 मीटर एयर पिस्टल : सुरुचि ने वर्ल्डकप में जीता गोल्ड, ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट को हराया

https://www.divyahimachal.com/2025/06/10-meter-air-pistol-suruchi-won-gold-in-the-world-cup-defeated-olympic-silver-medalist/

हरियाणा के इस प्लांट में होगा 1400 मेगावाट बिजली का उत्पादन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App