दादा-दादी जब घर में नहीं होते थे, तो बाप ने नाबालिग बेटी से बार-बार किया दुष्कर्म

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—होशियारपुर
जब भी दादा-दादी घर पर मौजूद नहीं होते थे, तो उसका पिता अकसर उसे पीटता था और उसका यौन शोषण करता था। यह दर्दनाक दास्तां है 11 साल की उस बच्ची की, जिसे उसके बाप ने बार-बार दरिंदों की तरह नोचा। जानकारी के अनुसार पंजाब में जिला होशियारपुर के मुकेरियां थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय लडक़ी के साथ बलात्कार करने के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है।
मुकेरियां थाना के प्रभारी जोगिंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया, जब लडक़ी की मां ने शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसकी शादी 2011 में 40 वर्षीय व्यक्ति से हुई थी और उनके दो बच्चे, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अकसर उससे और उसके बच्चों से झगड़ा करता था, जिससे वह अपने मायके में रह रही है। इसी साल 22 मार्च को उसका पति उनकी पुत्री को अपने गांव ले गया। महिला ने कहा कि बाद में उसने चचेरे ससुर के माध्यम से अपनी बेटी से फोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान, पीडि़त लडक़ी ने खुलासा किया कि जब भी दादा-दादी घर पर मौजूद नहीं होते थे, तो उसका पिता अकसर उसे पीटता था और उसका यौन शोषण करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम की धारा 6 के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App