मौसम का रेड अलर्ट, होशियार रहो

By: Jul 6th, 2025 1:09 am

भारी बारिश के चलते डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने की लोगों से अपील, बेवजह घर से न निकलें

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- धर्मशाला
रविवार को भारी बारिश के रेड अलर्ट के मद्देनजर उपायुक्त की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग का आयोजन कर जिला वासियों से नदी नालों व जोखिम भरे स्थानों से दूर रहने का आह्वान किया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला में भारी बारिश के चलते किसी प्रकार का जानी-माली नुकसान न हो, प्रशासन इसके लिए पूर्ण रूप से तैयारी में जुटा है। उन्होंने जिला वासियों से भी आग्रह किया है कि रेड अलर्ट एवं बरसात के मौसम के चलते कोई भी व्यक्ति नदी नालों एवं जोखिम भरे क्षेत्रों के नजदीक न जाए, जिससे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान मानव जीवन को न हो। उपायुक्त ने जिला के समस्त एसडीएम व एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लैंड स्लाइड व खतरे की जद वाले मार्ग एवं पुलों पर वाहनों की आवाजाही न हो, इन मार्गों को वैकल्पिक मार्गों में बदला जाए। रविवार को महामहिम दलाईलामा के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मकलोडगंज में वाहनों की आवाजाही बढऩे की आशंका है, जिसके मद्देनजर उन्होंने धर्मशाला मकलोडगंज मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को स्थगित करने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त बोले, सभी महकमे रहें अर्लट
डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित मशीनरी उपकरण व मैनपावर को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, मुख्य अभियंता जलशक्ति, लोक निर्माण, विद्युत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम धर्मशाला, कांगड़ा, जवाली, आदेशक, होमगार्ड, एसडीआरएफ सहित जिला अधिकारी व डीसी के माध्यम से समस्त उपमंडलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जान जोखिम में न डालें लोग

धीरा। क्षेत्र में आने वाले दिनों में भारी बारिश की पूर्व चेतावनी के पश्चात उपमंडल धीरा के उपमंडलाधिकारी सलीम आजम ने उपमंडल की जनता से इस दौरान एतिहात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उपमंडल की जनता किसी प्रकार का कोई जोखिम न लें और अनावश्यक अपने घरों से बाहिर न निकलें और नदी-नालों के आसपास भी न जाए। किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना की सूचना प्रशासन को तुरंत दें।

नदी-नालों से दूर रहें लोग
नूरपुर। जिला प्रशासन द्वारा घोषित रेड अलर्ट के बाद नूरपुर प्रशासन ने उपमंडल नूरपुर के लोगों से बरसात के मौसम में नदी, नालों व खड्डों से दूर रहने का आह्वान किया है। एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा ने बताया कि भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद उपमंडल नूरपुर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने पंचायतों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में नजर रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App