समर्पण का भाव

By: Jul 5th, 2025 12:25 am

सद्गुरु जग्गी वासुदेव

गुरु को दक्षिणा की जरूरत नहीं होती पर वे ये चाहते हैं कि जाने के समय शिष्य समर्पण के भाव के साथ जाएं क्योंकि मनुष्य जब समर्पण के भाव में होता है, तो वो अपनी सबसे अच्छी अवस्था में होता है। तो आदियोगी ने उनसे गुरु दक्षिणा मांगी और ये लोग उलझन में पड़ गए। उनके पास था ही क्या जो वे गुरु को अर्पण करते…

जब आदियोगी ने अपना ज्ञान अपने पहले सात शिष्यों के साथ साझा किया तब उन्होंने वे 112 तरीके खोजे और शिष्यों को समझाए, जिनसे कोई मनुष्य अपने अंतिम स्वभाव तक पहुंच सके यानी आत्मज्ञान पा सके। जब उन्हें लगा कि वे शिष्य, सप्तर्षि इन 112 तरीकों को समझने में समय लेंगे तो उन्होंने उन विधियों को 16-16 तरीकों के 7 भागों में बांट दिया और फिर उनमें से हरेक को आत्मज्ञान पाने के 16 अलग-अलग तरीके ही सिखाए। कथा कहती है कि सप्तर्षियों को ये 16 तरीके सीखने में भी 84 साल लगे। इन 84 सालों में वे सब वहीं, आदियोगी के साथ ही रहे थे, जो उनके सिर्फ गुरु ही नहीं थे, बल्कि सब कुछ हो गए थे। अलग-अलग तरीके सीखने के बाद जब वे इस ज्ञान से प्रकाशित हो रहे थे तब आदियोगी ने उनसे कहा, अब जाने का समय आ गया है! इस बात से वे सब ऋषि बहुत ज्यादा भावुक हो गए, क्योंकि आदियोगी के बिना वे अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। पर आदियोगी ने उनसे कहा अब जाने का समय है। तुम लोगों को जाकर अब ये बाकी संसार के साथ साझा करना होगा।

जब वे लोग निकल ही रहे थे, तभी आदियोगी ने पूछा, मेरी गुरु दक्षिणा का क्या? गुरु को दक्षिणा की जरूरत नहीं होती पर वे ये चाहते हैं कि जाने के समय शिष्य समर्पण के भाव के साथ जाएं क्योंकि मनुष्य जब समर्पण के भाव में होता है, तो वो अपनी सबसे अच्छी अवस्था में होता है। तो आदियोगी ने उनसे गुरु दक्षिणा मांगी और ये लोग उलझन में पड़ गए। उनके पास था ही क्या जो वे गुरु को अर्पण करते। कुछ देर तक ऐसी उलझन में रहने के बाद अगस्त्य ने गुरु का इशारा समझते हुए कहा, मेरे जीवन में सबसे कीमती चीजें जीवन के ये 16 आयाम हैं, मेरे जीवन से भी ज्यादा कीमती, जो मैंने अपने गुरु से पाए हैं, मैं वो ही आपको समर्पित करता हूं। इतने सारे सालों की कठोर साधना से उन्होंने जो कुछ पाया था वो आदियोगी को वापस कर दिया। इस इशारे को समझ कर बाकी के शिष्यों ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने दिन रात एक कर के 84 साल तक साधना कर के जो कुछ पाया था वो बस एक ही पल में, गुरु दक्षिणा के रूप में गुरु के चरणों में रख दिया। आदियोगी ने शांत भाव से कहा, अब जाने का समय है! वे खाली हाथ चल पड़े, उनके पास कुछ नहीं था और यही आदियोगी की शिक्षा का सबसे महान पहलू था। क्योंकि वे खाली हो कर गए तो गुरु की तरह हो गए। शिव का अर्थ है, वो जो नहीं है! वे ऐसे हो गए जो है ही नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App