Promotion : 132 वरिष्ठ सहायक बने अधीक्षक ग्रेड-2

By: Jul 6th, 2025 10:40 pm

मंडी। शिक्षा विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायकों को प्रदेश सरकार ने पदोन्नति का तोहफा दिया है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सूची के तहत प्रदेश के 132 वरिष्ठ सहायकों को पदोन्नत कर अधीक्षक ग्रेड-2 के पद पर तैनाती दी है। बता दें कि लंबे समय से वरिष्ठ सहयक से अधीक्षक ग्रेड-2 की पदोन्नति नहीं हुई थी, जिसको लेकर प्रदेशभर के वरिष्ठ सहायक पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। बीते दिनों प्रदेश गैर शिक्षक महासंघ ने प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर की अगवाई में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव व शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर पदोन्नति सूची यथाशीघ्र जारी करने की वकालत की थी।

महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर, महासचिव मनीश गुलेरिया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र मेहता ने अधीक्षक ग्रेड-2 की पदोन्नति को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्रर सिंह, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षा सचिव राकेश कंवर व शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा व आशीष कोहली का आभार जताते हुए कहा है कि पदोन्नति सूची जारी करने से समूचे शिक्षा विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App