NTA एग्जाम में पांच साल में 1465 सवाल गलत, बोनस माक्र्स से बन रही मेरिट

By: Jul 5th, 2025 10:00 pm

सीयूईटी यूजी के ही 901 प्रश्न ड्रॉप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ अब देशभर के अंडर-ग्रेजुएट कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बीच कई स्टूडेंट्स ने क्वेश्चन पेपर में गलत सवाल और आंसर में गड़बडिय़ों की शिकायत की है। इनमें कई टॉप स्कोरर्स भी शामिल हैं। पहली जुलाई को एनटीए ने सीयूईटी यूजी की फाइनल आंसर-की जारी की थी, जिसमें 27 सवालों को ड्रॉप किया गया था। इसके अलावा इस साल नीट यूजी में भी गलत सवालों को लेकर स्टूडेंट्स कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं। हालांकि, नीट से जुड़ी इन याचिकाओं को खारिज किया जा चुका है। इस बीच सवाल है कि एग्जाम कंडक्ट करवाना, केवल यही एकमात्र एनटीए का काम है। फिर भी बार-बार क्वेश्चन पेपर में गलत सवाल क्यों आ रहे हैं। अब तक एनटीए एग्जाम में लगभग 1465 सवाल गलत आ चुके हैं।

इनमें सीयूईटी यूजी 2021-25 तक 901, सीयूईटी पीजी 2021-2025 तक 175, नीट यूजी 2021-2025 तक छह, जेईई मेन्स 2021-2025 तक 47, यूजीसी नेट 2021-2025 तक 330, सीमैट 2021-2025 तक छह सवाल गलत आ चुके हैं। हाल ही में हुए सीयूईटी यूजी 2025 में 27 सवालों को गलत पाया गया, जिन्हें हटाया गया है। फाइनल आंसर-की में इन सवालों को ड्रॉप किया गया और इनकी जगह कैंडिडेट्स को बोनस माक्र्स दिए गए। सीयूईटी यूजी 2024 में 463 सवाल ड्रॉप किए गए थे, जिनमें 404 ऑफलाइन मोड वाले क्वेश्चन पेपर के और 59 ऑनलाइन मोड वाले क्वेश्चन पेपर के सवाल थे। वहीं, सीयूईटी यूजी 2023 में 411 सवाल ड्रॉप गलत होने की वजह से ड्रॉप करने पड़े। सीयूईटी यूजी में कुल 37 विषय होते हैं, जिनमें से कैंडिडेट्स पांच के लिए अपीयर हो सकते हैं। हर विषय में 50 सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाता है। हर सही जवाब के लिए +5 और गलत जवाब के लिए -1 माक्र्स होता है।

पिछले साल एनटीए से रिक्रूटमेंट एग्जाम की मैनेजमेंट छीनी

अब एनटीए सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम करवाता है। पहले कई रिक्रूटमेंट एग्जाम भी एनटीए करवाता था। दरअसल, पिछले साल नीट यूजी को लेकर हुए पूरे विवाद के बाद एनटीए के ऊपर कई तरह के सवाल उठे थे। ऐसे में एक कमेटी बनाई गई और रिक्रूटमेंट एग्जाम्स का मैनेजमेंट एनटीए से छीन लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App