अभी भी पेंशनरों का 65 फीसदी एरियर बकाया

By: Jul 6th, 2025 12:55 am

भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ अर्की की बैठक में वित्तीय लाभ न मिलने पर दिखाई नाराजगी
स्टाफ रिपार्टर-अर्की
भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ इकाई अर्की की मासिक बैठक अर्की मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में इकाई प्रधान देवी रूप शर्मा की अध्यक्षता में अर्की में हुई। बैठक में जिला प्रधान बाबूराम कौंडल और वरिष्ठ उपप्रधान केसी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। महामंत्री रतिराम वर्मा ने बताया कि बैठक में सरकार के प्रति पेंशनरों में भारी रोष व नाराजगी देखने को मिली। क्योंकि वर्तमान सरकार में उनके वित्तीय लाभ जो कि संशोधित वेतनमान का एरियर 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 जनवरी 2021 तक का है उसमें से केवल मात्र 35 प्रतिशत ही अदा किया है, 65 प्रतिशत अभी बकाया है। संशोधित ग्रेच्युटी, लिव इनकैशमेंट और डीए का एरियर जो कि जुलाई 2022 से देय है। सरकार ने आज तक अदा नहीं किया है।

मेडिकल बिल जो कई सालों से अदा नहीं किए गए हैं । इतना ही नहीं सरकार ने जो अप्रैल 2025 में बजट सेशन के दौरान सदन में तीन प्रतिशत डीए देने की घोषणा की थी उसे भी पूर्व कर्मचारियों व अन्य को नहीं दिया गया है । उन्होंने बताया कि वित्तीय मुद्दे हमारी मांगे नहीं है यह तो हमारे हक हैं, इन्हें सरकार को अतिशीघ्र देना आवश्यक है । उन्होंने सरकार से मांग की कि समय रहते पूर्व कर्मचारियों के बकाया जारी किया जाए। इस अवसर पर कामेश्वर शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान इकाई अर्की पदम् देव, दामोदर पाठक दिलीप सिंह, मनसा राम, हेमंत शर्मा, जीतराम, बालक राम, बद्री दत्त, राम सिंह, कर्म सिंह वर्मा, मनसाराम, संतराम, राम सिंह वर्मा, मुख्य सलाहकार मुख्तियार सिंह नंदलाल सहित अन्य मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App