हिमाचल में 877 पुलिस कंस्टेबल बनेंगे हैड कंस्टेबल, इस दिन होगी परीक्षा

By: Jul 6th, 2025 7:47 pm

पुलिस में आठ साल बाद होगा बी-वन टेस्ट, प्रदेशभर में 877 पुलिस कंस्टेबल बनेंगे हैड कंस्टेबल. हैड कंस्टेबल बनने के लिए छह अगस्त को होगी परीक्षा

अमन वर्मा-शिमला

पुलिस विभाग में पिछले कई वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे युवाओं का पदोन्नति का सपना जल्द ही पूरा होगा। पुलिस विभाग में करीब आठ साल बाद बी-वन परीक्षा का अयोजन किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय की ओर से इस बारे में पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीपी अशोक तिवारी ने पुलिस मुख्यालय में कार्यभार संभालने के बाद कई वर्षों से रूके बी-वन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस विभाग में 877 हैड कंस्टेबल के पद भरे जाएंगे। पुलिस विभाग में हैड कंस्टेबल बनने के लिए छह अगस्त को बी-वन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश के सभी पुलिस कार्यालयों के प्रमुखों को पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि 60 प्रतिशत पद बी-वन टेस्ट के माध्यम से मेरिट के आधार पर भरे जाएंगे, जो कि एक कैलेंडर वर्ष में रिक्त होने की संभावना वाले लोअर स्कूल कोर्स को उत्तीर्ण करने के अधीन होगा। पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने बी-वन परीक्षा के बारे में आदेश जारी किए हैं। डीजीपी अशोक तिवारी ने बताया कि पुलिस विभाग में हैड कंस्टेबल के खाली पड़े 877 पद के लिए इस वर्ष बी-वन परीक्षा आयोजित की जा रही है।

पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी पुलिस कार्यालयों के प्रमुखों को निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी पात्र अधिकारियों से लिखित इच्छा प्राप्त करें और आगे की कार्रवाई के लिए एपी एंड टी कार्यालय को भेजें। बी-वन परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता कट-ऑफ तिथि 31 जुलाई 2025 होगी, क्योंकि बी-वन परीक्षा 06 अगस्त 2025 को निर्धारित की गई है।

—-अमन वर्मा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App