खेड़ा राजपुरा रोड पर मृत बैलों से भरा ट्रक पकड़ा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत खेड़ा राजपुरा रोड पर शनिवार दोपहर उस समय हडक़ंप मच गया जब गोरक्षा दल और बजरंग दल के सदस्यों ने मृत बैलों से भरा एक ट्रक रोक लिया। गोरक्षा दल के प्रदेशाध्यक्ष डीडी राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गो-अभयारण्य से एक टैम्पो में पांच मृत बैल पंजाब भेजे जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बैल मृत थे तो बिना प्रशासन की अनुमति और मेडिकल जांच के इन्हें राज्य से बाहर ले जाने की इजाजत किसने दी। ट्रक की जांच के दौरान उसमें से दस बैलों की खालें, हड्डियां भी बरामद हुईं, जिन्हें छुपाकर रखा गया था। गोरक्षकों ने प्रशासन से मांग की कि मामले की गहन जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह के मामलों में मृत पशुओं के निस्तारण की प्रक्रिया स्थानीय पंचायत की निगरानी में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उपायुक्त सोलन, पशुपालन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को भेज दी गई है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया। एसएचओ मानपुरा श्याम लाल ने बताया कि पांचों मृत बैलों का पोस्टमार्टम करवाकर नियमानुसार दफनाया गया। इसके अलावा गोरक्षा दल और बजरंग दल की शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App