Himachal Karamchari : मुख्यमंत्री राहत कोष में सभी कर्मी दें एक दिन का वेतन

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ने की अपील
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं कर्मचारी परिसंघ के पूर्व अध्यक्ष और संयुक्त कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने कर्मचारियों से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की अपील की है। संयुक्त कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि मंडी के सराज और धर्मपुर में प्राकृतिक त्रासदी से हुई अकल्पनीय और भयावह जान-माल की हानि की इस घड़ी में पूरे प्रदेश को प्रभावित और पीडि़त परिवारों के दुख दर्द में एक साथ खड़े होकर इनके समानजक पुनर्वास के लिए किसी न किसी रूप से सहयोग करने को आगे आएं।
उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों से अपील है कि एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में इस बरसात में प्राकृतिक आपदाग्रस्त परिवारों के पुनर्वास के सहायतार्थ राहत कोष मे अंशदान कर मानवीय जीवन के मूल्य को सार्थक बनाने में हमेशा की तरह भूमिका इस बार भी निभाएं। विनोद कुमार ने सीएम और मुख्य सचिव से मांग है कि इस संबंध में वित्त विभाग से सभी विभागों निगमों-बोर्ड और विश्वविद्यालय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाने चाहिए।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App