भारी बारिश में अर्की की अंबेडकर मार्केट बनी तालाब

लगातार बढ़ती जा रही जलभराव की समस्या, सडक़ के किनारों पर निकासी का समाधान न होने पर रविवार को भी दुकानों में घुसा पानी
अजय गुप्ता-अर्की
अर्की मुख्यालय की अंबेडकर मार्केट में जलभराव की समस्या अब एक गंभीर और नियमित संकट बन चुकी है, लेकिन इसके समाधान की दिशा में प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। रविवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद एक बार फिर सडक़ मार्ग में पानी भर गया और मुख्य सडक़ तालाब में तबदील हो गई। हालांकि रविवार होने के कारण अधिकतर दुकानें बंद रहीं, लेकिन स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि अन्य दिनों में जब बारिश होती है, तो यही दुश्वारियां सामने आती हैं। सडक़ पर पानी भर जाता है और जब तेज गति से वाहन गुजरते हैं, तो सारा गंदा पानी दुकानों में घुस जाता है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। वहीं राहगीरों के ऊपर भी यह गंदा पानी उछल कर गिरता है। वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार शर्मा ने इस स्थिति को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह प्रशासन की कथित लापरवाही और अनदेखी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि हर बार बारिश में यही हालात बनते हैं। नालियों की सफाई नहीं होती और कई जगह तो निकासी की व्यवस्था ही नहीं है।
प्रशासन की चुप्पी अब जनता के बीच सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पुराने बस अड्डा क्षेत्र और उसके पीछे से बहकर आने वाला पानी सीधा अंबेडकर मार्केट में इक_ा हो जाता है और जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। उन्होंने कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि इसी सडक़ मार्ग से एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, पुलिस थाना और कोर्ट परिसर के लिए लोग सीढिय़ों के रास्ते नीचे उतरते हैं। बारिश का पानी इन सीढिय़ों से भी नीचे बहता है और ऊपर से तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के कारण उछलकर वापस ऊपर तक आ जाता है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों की ओर से यह मांग लगातार उठाई जा रही है कि अंबेडकर मार्केट क्षेत्र में जल निकासी के लिए स्थायी और योजनाबद्ध समाधान किए जाएं। कुछ स्थानों पर नए निकासी मार्ग बनाए जाएं ताकि एक ही जगह पर सारा पानी इक_ा न हो और यह समस्या भविष्य में न दोहराई जाए। (एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App