ऊना के अनुज शर्मा 22 साल की उम्र में सीए
Jul 6th, 2025 10:10 pm

ऊना। जिला ऊना के बहडाला गांव के निवासी अनुज शर्मा पुत्र अजय कुमार ने अपने प्रथम प्रयास में इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) का सीए बनने का गौरव हासिल किया है। अनुज ने यह मुकाम मात्र 22 वर्ष की आयु में प्राप्त किया। गौरतलब रहे कि अनुज के पिता अजय कुमार अपने गांव में ही दर्जी की छोटी सी दुकान चलाते हैं तथा इनकी माता ज्योति देवी एक गृहिणी हैं।
अनुज बचपन से ही सीए बनना चाहते थे तथा विपरीत परिस्थितियों में भी अनुज ने कड़ी मेहनत की तथा अपना लक्ष्य हासिल किया। अनुज ने 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी ऊना से की है। अनुज शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी विमला देवी तथा अपने शिक्षकों को दिया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App