मोहाली में स्कूल बसों में व्यवस्थाएं जांचीं, ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न जगहों पर निरीक्षण किया, छात्रों को नियम बताए

स्टाफ रिपोर्टर—मोहाली
हरमनदीप सिंह हंस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला एसएएस नगर, नवनीत सिंह महल पीपीएस सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत करनैल सिंह पीपीएस पुलिस उपाधीक्षक, यातायात ने शुक्रवार को जिला एसएएस नगर में विभिन्न स्कूल बसों की जांच की। जांच के दौरान, स्कूल बसों में कैमरे, फायर सिलेंडर, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स आदि की जांच की गई। जांच के दौरान, जिन स्कूल बसों में यातायात नियमों के तहत खामियां पाई गईं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की गई। इस जांच का मुख्य उद्देश्य स्कूल बस चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करके स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था। जांच के दौरान स्कूल बस चालकों को निर्देश दिया गया कि वे स्कूल बसों को निर्धारित गति से अधिक न चलाएं।
स्कूल बसों की चेकिंग के दौरान डीएसपी ट्रैफिक ने स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर आपकी बस का चालक स्कूल बस को तेज गति से या गलत साइड में चलाता है तो आप इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसीपल या वरिष्ठ अध्यापकों को दें, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो सके। डीएसपी ट्रैफिक ने अंत में सभी स्कूल बस चालकों को बताया कि स्कूल बस चलाते समय वे अपनी यूनिफॉर्म अवश्य पहनें, समय-समय पर स्कूल बसों की जांच करवाएं, सभी स्कूल बसों में कंडक्टर या सहायक अवश्य रखें, सहायक को छोटे बच्चों को संभालने का उचित प्रशिक्षण दिया जाए, सभी स्कूल बसों में नियमानुसार प्राथमिक उपचार बॉक्स और अग्निशामक यंत्र अवश्य रखें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App