आत्माराम पेंशनर्ज एसोसिएशन के प्रधान, 3 साल के लिए बनाई नई कार्यकारिणी, हरीश शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान

By: Jul 6th, 2025 10:37 pm

स्टाफ रिपोर्टर—सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय समारोह कम्युनिटी हॉल सुंदरनगर में राज्य स्तरीय चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। राज्य स्तर पर आयोजित जनरल हाउस में प्रदेश के सभी जिलों के प्रधान और सचिव सहित 288 डेलीगेट के साथ 500 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह में वित्त सचिव द्वारा पिछल तीन वर्षों का आय व्यय का ब्यौरा रखा गया, जिसे हाउस द्वारा सर्वसहमति से पास किया गया। जिला मंडी के महासचिव रोशन लाल कपूर द्वारा मंच संचालन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रधान आत्माराम शर्मा और महासचिव हुक्म सिंह ठाकुर द्वारा तीन वर्ष की गतिविधियों की रिपोर्ट के साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी के गठन के लिए अमरनाथ भारद्वाज रिटर्निंग ऑफिसर तथा सुरेंद्र वर्मा व एनआर चौधरी को सहायक रिटर्निंग आफि सर नियुक्त किया गया।

अगले तीन वर्षों के लिए सर्वसहमति से राज्य नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें प्रधान पद पर आत्माराम शर्मा, महासचिव हुकम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान मंडी जोन से हरीश शर्मा, शिमला जोन से रविदत्त भारद्वाज, कांगड़ा जोन से कल्याण भंडारी, उपप्रधान पद पर सेस राम ठाकुर, रोशन लाल वर्मा, प्रदेश वित्त सचिव संतराम कौंडल, ऑडिटर जगदीश पंवर, राज्य मुख्य सलाहकार लेखराज राणा, केडी शर्मा, जगदीश नड्डा और प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप गुलेरिया को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर शिमला के प्रधान जवाहर लाल जोलटा, मंडी से हरीश शर्मा, सोलन से केडी शर्मा, बिलासपुर से जगदीश दिनेश, कुल्लू से शेष राम ठाकुर, लाहुल-स्पीति से रामनाथ बौद्ध, कांगड़ा से कृष्ण स्वरूप शर्मा, हमीरपुर से एसके कोडा, सिरमौर से ओम प्रकाश शर्मा, चंबा से ओंकार सिंह चौहान, पंचकूला से सुरेंद्र वर्मा, नादौन से डीएस मिन्हास के अतिरिक्त सभी जिलों के सचिवों सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App