Online Counselling : बीटेक, बी-फार्मेसी डायरेक्ट एंट्री की काउंसिलिंग ऑनलाइन

By: Jul 6th, 2025 10:42 pm
hpu

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर इस बार बीटेक और बी-फार्मेसी डायरेक्ट एंट्री की काउंसिलिंग ऑनलाइन करवाएगा। तकनीकी विवि ने ऑनलाइन काउंसिलिंग के तीन चरणों का शेड्यूल जारी किया है। पिछले वर्ष तकनीकी विवि ने बी फार्मेसी डायरेक्ट एंट्री की ऑनलाइन काउंसिलिंग करवाई थी, लेकिन इस बार बीटेक डायरेक्ट एंट्री की भी ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। तकनीकी विवि के प्रवेश परीक्षा के आधार पर बी फार्मेसी डायरेक्ट एंट्री की पहले चरण की काउंसिलिंग 15 जुलाई को होगी और 17 जुलाई तक अभ्यर्थी को आबंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। दूसरे चरण की काउंसिलिंग 21 जुलाई को होगी और 23 जुलाई तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

तीसरे चरण की काउंसिलिंग 25 जुलाई को होगी और 28 जुलाई तक रिपोर्ट करनी होगी। वहीं, बीटेक डायरेक्ट एंट्री की जेईई मेन और एचपीसीईटी के आधार पर पहले चरण की काउंसिलिंग 19 जुलाई को होगी, जबकि 22 तक अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करना होगा। दूसरे चरण की काउंसिलिंग 24 जुलाई को होगी, 26 तक रिपोर्ट करनी होगी। तीसरे चरण की काउंसिलिंग 29 को होगी और 31 जुलाई तक आबंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी।

13 जुलाई तक भर पाएंगे फॉर्म

तकनीकी विश्वविद्यालय ने नए सत्र में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग फॉर्म भरने की तिथि 13 जुलाई तक बढ़ाई है। जिन विषयों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई है, उसमें बीटेक (लेटरल एंट्री) बी-फार्मेसी (लेटरल एंट्री) बी-आर्क, एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, एमटेक, एम फार्मेसी, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, एमए/एमएससी योग शामिल है। जो अभ्यर्थी काउंसिलिंग फॉर्म में कुछ संशोधन करना चाहते हैं, उनके लिए भी पोर्टल खुला रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App