Cyber Fraud: सावधान! साइबर ठग लोगों को ठगने के अपना रहे अलग-अलग तरीके

By: Jul 7th, 2025 12:06 am

ज्यादा पैसे; मार्केटिंग का झांसा दे रहे शातिर, साइबर सेल शिमला ने अलर्ट किए लोग

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

साइबर ठग आए दिन नई-नई तरकीबों का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी कर रहे हैं। अब साइबर ठग सोशल मीडिया और बैंक खातों को किराए पर लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल, इन्फ्लूएंसर इकोनॉमी के बढऩे से सोशल मीडिया को एक पैसे कमाने के उपकरण के रूप में देखा जाने लगा है। साइबर ठग इसका फायदा उठाते हैं और और अब सोशल मीडिया यूजर्स को मार्केटिंग का झांसा देकर जल्दी और ज्यादा पैसे देने का वादा कर रहे हैं। अगर यूजर्स इस झांसे में फंस जाते हैं, तो वे अपने अकाउंट का नियंत्रण खो सकते हैं और यहां तक कि कानूनी समस्याओं में भी पड़ सकते हैं। साइबर ठगी की घटनाएं इन दिनों बढ़ती ही जा रही हैं। कई देशों में सोशल मीडिया और बैंक खातों को किराए पर देने का एक वैध तरीका है। कुछ कंपनियां इस पर आधारित व्यवसाय चला रही हैं, जिनका दावा है कि यूजर्स प्रोफाइल को किराए पर लेकर और सकारात्मक संदेश पोस्ट करके ब्रांड की पहुंच बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इसका दूसरा पक्ष खतरनाक भी है। साइबर अपराधियों ने इस व्यवसाय मॉडल पर आधारित धोखाधड़ी की एक स्कीम बना ली है, जहां वे सोशल मीडिया यूजर्स से उनके लिंक्डइन या यहां तक कि बैंक खातों को किराए पर देने के लिए पैसा लेते हैं।

साइबर धोखाधड़ी में यूपीआई खातों का उपयोग बढ़ा है। साइबर ठग इन बैंक खातों का उपयोग धोखाधड़ी के पैसे ट्रांसफर करने के लिए करते हैं, जिससे उनके लिए एक परत की गोपनीयता मिलती है और प्रशासन के लिए धोखेबाजों का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। स्टेट सीआईडी डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि कई बार सोशल मीडिया खाता मालिक, जो अपने खाते में अपने ई-मेल के माध्यम से लॉगिन करते हैं, वे अपने ईमेल खाते तक पहुंच खो सकते हैं। डीआईजी ने कहा कि कोई प्रतिष्ठित कंपनी आपके लिंक्डइन खाते तक पहुंच प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी, वे इसके बजाय सहयोग या समर्थन चाहते होंगे, जो सोशल मीडिया खाते इस तरह की पेशकश करते हैं, वे भी कुछ संकेत दे सकते हैं।

खाताधारक के लिए खतरा

जो यूजर्स अपने सोशल मीडिया खाता क्रेडेंशियल्स साझा करते हैं, उन्हें न केवल अपने खातों तक पहुंच खोने का खतरा होता है, बल्कि धोखेबाज उन्हें अन्य सोशल मीडिया खातों और संबंधित ईमेल खातों के क्रेडेंशियल्स भी साझा करने के लिए मनाने में सफल हो सकते हैं। सबसे बुरी बात यह है कि अगर किराए पर लिया गया खाता किसी अवैध गतिविधि में उपयोग किया जाता है, तो कानून प्रवर्तन एजेंसियां असली खाताधारक को दोषी ठहरा सकती हैं। क्योंकि खाता उनके असली ईमेल पते या फोन नंबर से पंजीकृत होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App