पुस्तक प्रेमियों ने जमकर की खरीददारी

गेयटी के बहुउद्देश्यीय सभागार में बुक फेयर का समापन, युवाओं ने फिक्शन-नॉन फिक्शन और अभिभावकों ने बच्चों के लिए खरीदी स्टोरी बुक
सिटी रिपोर्टर-शिमला
राजधानी के गेयटी थियेटर के बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित यशिका इंटरप्राइजेज की ओर से शिमला बुक फेयर का रविवार को समापन हुआ। इस पुस्तक मेले में 7 लाख के करीब पुस्तकें प्रस्तुत की गई। जिसमें फिक्शन, नॉन फिक्शन, बच्चों की किताबें, इनसाइक्लोपीडिया और मांगा जैसी पुस्तकें मेले में प्रदर्शित की गई। बुक फेयर में 10 रुपए से 10 हजार तक की पुस्तकें उपलब्ध थी। बुक फेयर में पहले दिन ही पुस्तक प्रेमियों की भीड़ देखने को मिली, हर दिन भारी संख्या में लोग पुस्तकें खरीदने के लिए बुक फेयर में पहुंचे। हर आयु वर्ग के पुस्तक प्रेमी अपनी पसंद की किताबें खरीदी। साथ ही अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए स्टोरी बुक और अन्य पुस्तकें खरीदी। बच्चों की इन पुस्तकों का मूल्य 50 रुपए से 100 रूपए तक का था, जिसकी अभिभावकों ने जमकर खरीददारी की। अभिभावक ने बच्चों के लिए स्टेशनरी का सामान भी इस फेयर से खरीदा।
पुस्तक मेले में कहानी, फिक्शन, नॉन फिक्शन, मांगा, क्लासिक, हिंदी और अंग्रेजी साहित्य की पुस्तकें, प्रेरणादायक पुस्तकें, बच्चों की फिक्शन और नॉन फिक्शन किताबें और प्रतियोगी परीक्षाओं सहित सभी प्रकार की पुस्तकें लोगों ने अपने रूचि के हिसाब से खरीदी। पुस्तक मेले के प्रोपराइटर करन के बताया कि पहली बार शिमला में सात लाख किताबों के साथ खुद का बुक फेयर लगाया। 25 जून को इस फेयर का शुभारंभ हुआ था और छहजुलाई को इसका समापन हुआ। पहली बार काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला। बारिश में कारण कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा, मगर फिर भी काफी अच्छी सेल हुई। पहले दिन से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली। पुस्तकों पर 50 से 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया गया था। उन्होने बताया कि युवा पीढ़ी ने फिक्शन और नॉन फिक्शन पुस्तकें खरीदी, वहीं अभिभावकों ने बच्चों के लिए स्टोरी बुक और स्टेशनी का सामान खूब खरीदा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App