चंबा में नाले में बह गए पुल, ऊना में बारिश से तबाही, मंडी में बादल फटा, 50 बीघा जमीन बही

By: Jul 7th, 2025 12:07 am

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया। इस दौरान दो जगह बादल फटा, जबकि ऊना में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। पहले मामले में मंडी जिला की चौहारघाटी के कोरतंग नाले में आधी रात को बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई। इस घटना में तीन पैदल व एक वाहन योग्य पुल बह गए। वहीं, दूसरे मामले में चंबा के चुराह में बादल फटने के बाद नाले में बाढ़ आने से एक पुल बह गया। इसके अलावा जिला ऊना में भारी बारिश के बाद स्वां नदी का पानी सडक़ों, पेट्रोल पंप, उद्योगों सहित लोगों के घरों में जा घुसा…

नाले में बह गए पुल

चंबा के चुराह में बाढ़ के बाद चार पंचायतों का संपर्क कटा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंबा

चुराह उपमंडल के नकरोड-चांजू मार्ग पर कठवाड़ के समीप रविवार सुबह ऊपरी हिस्से में बादल फटने से कंगेला नाला के बढ़े जलस्तर की चपेट में पुल बह गया। इसके चलते चुराह उपमंडल की चार पंचायतों बघेईगढ, चांजू, चरड़ा व देहरा की हजारों की आबादी का संपर्क शेष विश्व से कट गया है। फिलहाल इस घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को दोबारा से आरंभ करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की कार्ययोजना पर काम आरंभ कर दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार सवेरे चुराह उपमंडल में जारी मूसलाधार बारिश के बीच ऊपरी हिस्से में बादल फटने से कंगेला नाला उफान पर आ गया।

नाले के रौद्र रूप को देखते हुए मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों के समय रहते सुरक्षित जगह पनाह ले ली। इस बीच नाले के बढ़े जलस्तर से पुल बहने की घटना को लोगों ने मोबाइल में भी कैद कर लिया। इस मार्ग के बंद होने से चांजू इलाके की चार पंचायतों की आबादी प्रभावित हुई है। उधर, लोक निर्माण विभाग चुराह मंडल के एक्सईएन जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि नाले का जलस्तर बढऩे से कंगेला नाले पर निर्मित स्टील ट्रस पुल बह गया है। उन्होंने बताया कि नकरोड-चांजू मार्ग पर यातायात को दोबारा बहाल करने को लेकर सोमवार को काम आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुल के बहने से लोक निर्माण विभाग को दो करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

ऊना में बारिश से तबाही

कई घरों में घुसा पानी, तेज बहाव में फंस गए हिमटेक उद्योग के 45 कामगार

नगर संवाददाता—ऊना

जिला ऊना में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं एक दर्जन से अधिक रिहायशी इलाकों में हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी घुस जाने से लोगों का फर्नीचर, राशन, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित अन्य नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण नाले की निकासी अवरुद्ध हो जाने से हिमटेक उद्योग नंगल सलांगड़ी के परिसर में पानी घुस गया। उद्योग परिसर में 45 मजदूर घंटों मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को रस्सों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके अलावा बारिश के कारण जिला के एक दर्जन स्थानों पर रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया। प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

बारिश के कारण ऊना जिला के विभिन्न क्षेत्रों बडूही, त्यूड़ी, टक्का, नंगल सलांगड़ी़, खड्ड, पंडोगा सहित अन्य क्षेत्रों की मुख्य सडक़ों पर पानी भर गया है। ऊना मुख्यालस के साथ सटी पनोह पंचायत में खड्ड पलटने से पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। इससे खड्ड के साथ सटी आबादियों में पानी आ जाने से लोगों के घरों में कई-कई फुट पानी जमा हो गया। लोगों को जान बचाकर अन्य सुरक्षित ठिकानों पर जाना पड़ा। बारिश से स्वां नदी सहित सभी खड्डे उफान पर आ गई। हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पंजावर गांव में पानी लोगों के खेतों में घुस गया। इसके साथ ही मत्स्य फार्म में पानी घुस गया। तेज बहाव में सारी मछलियां बह गईं। ऐसे में करीब 13 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

पद्धर के कोरतंग में बादल फटा, 50 बीघा जमीन बही

पद्धर — जिला मंडी के उपमंडल पद्धर की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत शिल्हबधाणी के गांव कोरतंग में शनिवार रात्रि भारी बारिश व बादल फटने से लोग एक बार फिर सहम गए। सूचना मिलते ही एसडीएम पद्धर सुरजीत सिंह अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ प्रभावित गांव में पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया। हालांकि बादल फटने की इस घटना में जान-माल को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुगड़ी व कोतरंग नाले में तीन पैदल पुल तथा एक वाहन योग्य पुल बह गए। वहीं, इस घटना में गांव कोतरंग के लोगों की नाले के साथ लगती लगभग 50 बीघा निजी भूमि बाढ़ में बह गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App