बूहल की बाढ़ ने मचाई तबाही…गहरे गड्ढे से टै्रफिक बंद

By: Jul 7th, 2025 12:10 am

सिद्धपुरघाड़ का भरमाड़ से कटा संपर्क, अब दो किलोमीटर पैदल तय करना पड़ेगा सफर

दिव्य हिमाचल टीम – जवाली
लोक निर्माण विभाग जवाली के अधीन लब-लुधियाड-भरमाड़ मार्ग पर सिद्धपुरघाड़ में निर्मित पुल की अप्रोच एक बार फिर धंस गई है, जिस कारण वाहनों की इस मार्ग से आवाजाही बंद हो गई है। पुल की अप्रोच धंस जाने से सिद्धपुरघाड़ का भरमाड़ से संपर्क कट गया है। अब लोगों को पैदल ही करीबन दो किलोमीटर का सफर तय करके भरमाड़ पहुंचना पड़ेगा। रविवार को सुबह हुई जोरदार बारिश से बूहल खड्ड में पानी का तेज बहाव पुल के साथ लगते हिस्से को नीचे से बहा कर ले गया, जिस कारण ऊपर की अप्रोच धंस गई।

यह अप्रोच अभी करीब दो सप्ताह पहले भी धंस गई थीं, जिसको विभाग ने खड्ड से रेत-गाद उठाकर भर दिया था और वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाया था, लेकिन अब फिर से यह अप्रोच धंस गई है। गत वर्ष भी यह हिस्सा धंस गया था, जिसको विभाग ने स्थायी रूप से ठीक नहीं किया। एक साल बीत जाने के बाद अब पुन: यह अप्रोच धंस रही है। लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा खानापूर्ति करके इस हिस्से को ठीक करके वाहनों की आवाजाही सुचारू करवा दी जा रही है, जो कि खतरनाक साबित हो सकती है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग जवाली से मांग की है कि इस धंस रही अप्रोच के दोनों तरफ कंकरीट के डंगे लगाकर स्थायी तौर पर ठीक किया जाए, ताकि अप्रिय घटना घटित न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App