कार-बस में टक्कर, दो की मौत, फिरोजपुर में पेश आया दर्दनाक हादसा, मौके पर ही तोड़ा दम

By: Jul 5th, 2025 12:06 am

निजी संवाददाता-फिरोजपुर

जीरा रोड स्थित गांव डूमनी वाला के नजदीक वीरवार अमृतसर से आ रही कार की एक निजी बस से टक्कर हो गई। कार में सवार अमृतसर रेलवे गुड्स विभाग की सीनियर बुकिंग क्लर्क महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। थाना कुलगढ़ी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जीरा की तरफ से कार आ रही थी जबकि फिरोजपुर से बस आ रही थी, जैसे ही फिरोजपुर-जीरा राजमार्ग स्थित गांव डूमनी वाला के पास पहुंचे कि कार व बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि बस में सवार दस लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है। मृतकों की पहचान अमृतसर रेलवे गुड्स विभाग की सीनियर गुड्स क्लर्क कमलाक्षी के तौर पर हुई है जबकि इसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।

बस 100 मीटर दूर जाकर सडक़ किनारे लगे सफेदों के पेड़ में जा टकराई। उधर सूचना मिलते हैं थाना कुलगढ़ी पुलिस हादसा स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ अमृतसर रेलवे विभाग के मुलाजिमों का कहना है कि मनाक्षी की शिनाख्त के लिए फिरोजपुर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा की मनाक्षी अमृतसर से कार में सवार होकर वह फिरोजपुर रेल डिवीजन कार्यालय में किसी कामकाज के लिए आ रही थी। रास्ते में इसका एक्सीडेंट हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App