CBSE Practical Exams: सीबीएसई सप्लीमेंट्री प्रैक्टिल परीक्षाएं इस दिन से

By: Jul 3rd, 2025 10:11 pm

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने जारी किया 10वीं-12वीं कक्षा का शेड्यूल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने उन छात्रों के लिए बड़ी राहत भरी खबर दी है, जिन्हें प्रैक्टिकल या थ्योरी में कंपार्टमेंट मिला था। बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी कर साफ किया है कि रिपीट इन प्रैक्टिल और रिपीट इन बोथ प्रैक्टिल एंड थ्योरी कैटेगरी के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक करवाई जाएंगी। सीबीएसई ने बताया कि 12वीं कक्षा के वे छात्र जो आरपी कैटेगरी में हैं, उन्हें केवल प्रैक्टिकल परीक्षा ही देनी होंगी। उनके पिछले प्रयास की थ्योरी में प्राप्त अंक ही आगे बढ़ा दिए जाएंगे। वहीं कक्षा 10वीं के वे छात्र जो आरबी कैटेगरी में हैं, उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षा देनी होगी। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि 10वीं कक्षा के वे छात्र जो इंटरनल असेसमेंट में अनुपस्थित थे, उन्हें थ्योरी परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर प्रो राटा माक्र्स दिए जाएंगे।

कोई नया इंटरनल असेसमेंट नहीं होगा, क्योंकि यह पूरे साल भर की प्रक्रिया मानी जाती है। बोर्ड ने यह निर्देश भी दिए हैं कि रेगुलर छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं उन्हीं के स्कूलों में करवाई जाएंगी। जबकि प्राइवेट उम्मीदवारों की परीक्षा उनके थ्योरी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। यदि किसी स्कूल में किसी खास विषय की प्रैक्टिकल फैसिलिटी नहीं है, तो संबंधित रीजनल ऑफिस नजदीकी सेंटर की व्यवस्था करेगा। सीबीएसई ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि हर छात्र को दिए गए प्रैक्टिकल नंबर उसी दिन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं और एक बार अपलोड हो जाने के बाद उनमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App