परीक्षा देने उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

By: Jul 7th, 2025 12:06 am

हमीरपुर के छह परीक्षा केंद्रों में हुई डिस्ट्रिक ज्यूडिशियरी क्लर्क की लिखित परीक्षा

कार्यालय संवाददाता – हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश जिला न्यायपालिका में क्लर्क के पदों को भरने के लिए रविवार को प्रदेश भर में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। क्लर्क के 63 पदों के लिए प्रदेश भर से 49 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया था। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक आयोजित की गई। क्लर्क की लिखित परीक्षा को लेकर अ यार्थियों में दिन भर खासा उत्साह देखने को मिला।

परीक्षा केंद्रों में पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया था, ताकि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में किसी भी तरह की नकल सामग्री लेकर न पहुंच सके। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के गेट पर अच्छी तरह से चैक करेक ही परीक्षा हॉल में भेजा जा रहा था। अगर हम हमीरपुर जिला की बात करें, तो यहां पर छह परीक्षा केंद्रों में 4771 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में 1149, गौत्तम कालेज हमीरपुर में 1099, डीएवी स्कूल हमीरपुर में 949 को लेकर कॉल लेटर जारी किए गए थे। इसमें कितने अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसका सही डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया है। फिलहाल खराब मौसम के बावजूद भी जिला भर के परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थी काफी संख्या में क्लर्क की परीक्षा देने पहुंचे थे, परीक्षा उत्तीर्ण करेक क्लर्क की नौकरी मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App