दभोटा पुल निर्माण में देरी, लोगों की जान पर भारी

By: Jul 6th, 2025 12:59 am

एक साल से ठप पड़ा पुल का निर्माण, भारी बरसात में नदी को पार करने को मजबूर वाहन चालक, 29 जून को बाल-बाल बचे थे दो कार सवार
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत दभोटा नदी पर क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण बीते एक साल से ठप पड़ा है, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान रोजाना खतरे में पड़ रही है। 2023 की बरसात में पुल बह जाने के बाद भी अब तक इसकी मरम्मत पूरी नहीं हो पाई है। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने पुल के पुनर्निर्माण के लिए अप्रैल 2024 में ही पंजाब सरकार को कुल लागत का आधा हिस्सा करीब 1.45 करोड़ रुपए करवा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद काम हाल ही में शुरू हुआ और बरसात की वजह से फिर रफ्तार थम गई है। अब पुल तैयार होने में कई महीने और लगने की आशंका है। स्थानीय लोग या तो नदी के सूखे तल से गुजरने को मजबूर हैं या लंबा चक्कर लगाते हैं। संकरी वैकल्पिक सडक़ों पर भारी औद्योगिक ट्रैफिक भी चलता है, जिससे आए दिन जाम और हादसे होते हैं। बीते 29 जून को ऐसी ही लापरवाही ने बड़ा खतरा खड़ा कर दिया।

ऊना में प्रतियोगी परीक्षा देने जा रही छात्रा किरण और उनके चाचा मोहित ठाकुर गूगल मैप की जानकारी पर मजरा के पास नदी पार करने लगे। अचानक तेज बारिश में उनकी कार बह गई। दोनों कूदकर किसी तरह जान बचा सके, पर वाहन पलट कर पेड़ से टकराया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग पर चेतावनी संकेतक तक नहीं लगे हैं, जिससे बाहरी लोग सीधे टूटे पुल की ओर बढ़ जाते हैं। यह लापरवाही कभी भी जानलेवा हादसे में बदल सकती है। लोक निर्माण विभाग सोलन के अधीक्षण अभियंता अजय शर्मा ने कहा कि पंजाब के अधिकारियों से कार्य में तेजी लाने को कहा जाएगा और जल्द चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App