सांस्कृतिक जुड़ाव में कोई बाधा नहीं बनती दूरी, अर्जेंटीना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

अर्जेंटीना में प्रवासी भारतीयों की ओर से जोरदार स्वागत पर भावुक हुए पीएम
एजेंसियां— ब्यूनस आयर्स
अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए स्वागत से भाव-विभोर हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश से हजारों किलोमीटर दूर भारतीय संस्कृति की झलक देखकर मन भावुक हो गया। पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में श्री मोदी शनिवार सुबह ब्यूनस आयर्स पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने कत्थक और अन्य नृत्य शैलियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि सांस्कृतिक संपर्क के लिए दूरी कोई बाधा नहीं है। ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह देखना वास्तव में भावुक करने वाला है कि भारतीय समुदाय की बदौलत घर से हजारों किलोमीटर दूर भी भारत की भावना की झलक दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अर्जेंटीना के नेशनल हीरो और स्वतंत्रता सेनानी जनरल होसे दि सैन मार्टिन के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दक्षिण अमरीकी देशों- अर्जेंटीना, चिली और पेरू को आजादी दिलाने वाले सैन मार्टिन को मुक्तिदाता भी कहा जाता है।
पीएम मोदी ने इसके बाद राष्ट्रपति जेवियर मिलई से मुलाकात की। राष्ट्रपति जेवियर ने राजधानी ब्यूनस आयर्स में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर ने ब्यूनस आयर्स में डेलिगेशन लेवल पर बातचीत की। पीएम मोदी शनिवार सुबह को दो दिन के दौरे पर अर्जेंटीना पहुंचे हैं। होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम बनने के बाद मोदी का यह दूसरा अर्जेंटीना दौरा है। इससे पहले वे 2018 में जी- 20 समिट में हिस्सा लेने अर्जेंटीना गए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि हमारे देशों के बीच स्थायी मित्रता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर अर्जेंटीना के शहर ब्यूनस आयर्स पहुंचे हैं। मोदी दो जुलाई से 10 जुलाई तक, पांच देशों की यात्रा पर हैं।
दोनों देशों में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का दूसरा अर्जेंटीना दौरा भारत-अर्जेंटीना के बीच डिफेंस, एग्रीकल्चर, एनर्जी, परमाणु सहयोग, व्यापार और निवेश पर चर्चा हो सकती है। दोनों देशों में लिथियम सप्लाई पर भी समझौता संभव है। अर्जेंटीना के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App