मंडी में भारी बारिश के चलते पेयजल आपूर्ति बाधित, विभाग ने लोगों से की यह अपील

By: Jul 6th, 2025 11:19 am

मंडी। मंडी नगरवासियों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में चल रहे वर्षा ऋतु के दौरान लगातार हो रही बारिश के कारण नगर में नियमित पेयजल आपूर्ति बनाए रखना अत्यंत कठिन हो गया है। आज प्रातः काल से उहल नदी से जल आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो गई है, क्योंकि इंटेक सिस्टम में अत्यधिक गाद (सिल्ट) जमा हो गई है। हमारी टीमें मौके पर भेजी जा चुकी हैं, लेकिन लगातार वर्षा के कारण पुनः स्थापना कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इसी के साथ-साथ पड्डल पंप हाउस की मोटरें भी कार्य नहीं कर रही हैं, क्योंकि नदी का जल अत्यधिक गंदला (टर्बिड) हो गया है, जिससे जल को उठाना संभव नहीं हो पा रहा है।

इसके अतिरिक्त, नगर के बिजनी, जेल रोड, टारना एवं अन्य क्षेत्रों में पाइपलाइनों के बार-बार टूटने की घटनाएं भी जल वितरण को प्रभावित कर रही हैं। वस्तुस्थिति को देखते हुए यह प्रतीत हो रहा है कि अगले दो दिन पेयजल आपूर्ति बाधित रह सकती है, इसके लिए नगरवासियों को तैयार रहना पड़ेगा। इस स्थिति में हम जनता से अपील करते हैं कि जल का उपयोग अत्यधिक सावधानी से और संयमपूर्वक करें तथा किसी भी प्रकार की बर्बादी से बचें।

किसी भी जानकारी या समस्या के लिए कृपया हमारे हेल्पलाइन नंबर 01905-222855 पर कॉल करें। अधिकारियों के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर लगातार क्षेत्र से जानकारी एकत्र करने और कर्मचारियों को निर्देश देने में व्यस्त रह सकते है। हमें नगरवासियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम आपको आश्वस्त करते हैं कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, जल्द से जल्द जल आपूर्ति बहाल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App