मोहाली में नशा तस्कर की अवैध संपत्ति तोड़ी, आरोपी पर दर्ज थे पांच केस

By: Jul 6th, 2025 12:04 am

बनूड़ में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई, जेसीबी से गिराया भवन

स्टाफ रिपोर्टर- मोहाली

एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा के नेतृत्व में पटियाला पुलिस ने नशे पर युद्ध अभियान के तहत एक अहम कार्रवाई की है। नगर काउंसिल ने बनूड़ थाने में एक नशा तस्कर की अवैध संपत्ति को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने की कार्रवाई की है। इसव मौके पर पहुंचे एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव के नेतृत्व में नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर मोहन सिंह उर्फ मोगली व सुरजीत सिंह नामक दो भाइयों ने वार्ड नंबर-4 मोहल्ला सैनीवाला बनूड़ जिला मोहाली में अवैध निर्माण किया हुआ था, जिसे नगर काउंसिल बनूड़ की ओर से गिरा दिया गया है तथा पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कर दिए हैं। उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जब कोई नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत या ग्राम पंचायत किसी नशा तस्कर द्वारा अवैध रूप से निर्मित भवन को गिराने के लिए पुलिस से संपर्क करती है, तो पुलिस को सुरक्षा प्रदान करने सहित कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया जाता है।

वरुण शर्मा ने कहा कि इस मामले में भी नगर परिषद ने नशा तस्कर द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है तथा पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। एसएसपी ने आगे बताया कि इन कुख्यात नशा तस्करों के खिलाफ राजपुरा और बनूड़ में हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के पांच मामले दर्ज किए गए हैं। एफआईआर नंबर 55 दिनांक 7-7-2022 धारा 21, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन बनूड़। इसमें 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एफआईआर नंबर 116 दिनांक 12-9-2023 धारा 22, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट के तहतए पुलिस स्टेशन बनूड़ए 15 ग्राम चिट्टा बरामद होने पर एफआईआर। नंबर 118 दिनांक 20-9-2023 धारा 22, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत और 314 ग्राम नशीला पाउडर बनूड़ पुलिस स्टेशन में बरामद किया गया। एफआईआर नंबर 18 दिनांक 9-2-2025 धारा 22, 29, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट और 105, 111,61, 2 बीएनएस के तहत बनूड़ पुलिस स्टेशन में पंजीकृत किया गया है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस जहां नशे की सप्लाई चेन तोडऩे में सफलता हासिल कर रही है। वहीं नशा तस्करों को पकडक़र सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App