ड्रग-हथियार गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने हेरोइन, पांच पिस्तौल और 9.7 लाख ड्रग मनी की जब्त

निजी संवाददाता-अमृतसर
पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़े ऑपरेशन में एक अंतरराष्ट्रीय नार्को-आम्र्स मॉड्यूल और एक अंतर-राज्यीय नार्को-हवाला ङ्क्षसडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि पहले मामले में, तीन आरोपियों – जिनमें से दो हाल ही में मलेशिया से लौटे हैं – को पांच अत्याधुनिक पिस्तौल (ग्लॉक और चीनी पिस्तौल सहित) और एक किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। वे पंजाब में हथियार पहुंचाने के लिए पाकिस्तान और मलेशिया में मौजूद हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहे थे।
श्री यादव ने बताया कि दूसरे मामले में, दिल्ली, कर्नाटक और दुबई से जुड़े एक नार्को-हवाला नेटवर्क में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी और 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। ङ्क्षसडिकेट हवाला चैनलों के •ारिए दुबई में आय भेज रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों से 1.15 किलोग्राम हेरोइन, पांच पिस्तौल (तीन ग्लॉक नौ मिमी और दो चीनी पिस्तौल कारतूस के साथ) और 9.7 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना सदर और पुलिस थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच चल
रही है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App